डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| मुस्लिम समुदाय के मोहर्रम पर्व को लेकर शाहपुर थाना परिसर में तहसीलदार हिम्मत सिंह भावेदी थाना प्रभारी अनुराग जामदार एवं कस्बा के प्रबुद्ध ज्वजातीय लोगों की उपस्थिति में आगामी मोहर्रम पर्व एवं हिंदुओ के आने वाले त्योहारों के मद्देनजर आम सहमति से बैठक में निर्णय लिया गया की आने वाले तीज त्यौहारो को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए एवं कस्बा में शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर दंडनात्मक कार्यवाही की जाए बैठक में उपस्थित स्वजातीय लोगों ने सभी तीज त्यौहार को प्रेम सौहार्द के साथ मानने का निर्णय लिया बैठक में सरपंच राजू बनवासी, शंकर लाल नामदेव, वहीद खान ,राजकुमार साहू , राजेन्द्र तंतवाय ,माजिद खान ,हर्ष ठाकुर ,शिवा चौबे ,राज साहू ,गणेश कश्यम ,नीरज रजक ,उत्तम झरिया ,सहित कस्बा के ग्रामीण उपस्थित रहे।