डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)|जिले के अमरपुर विकासखंड अंर्तगत ग्राम लालपुर निवासी आशीष कुमार बनवासी पिता ओमकार बनवासीजाति कोल ने यूनियन बैंक सक्का के शाखा प्रबंधक पर छात्रवृति भुगतान के एवज में राशि माँगने का आरोप लगते हुए कलेक्टर से शिकायत की है। दिए गए शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि यूनियन बैंक शाखा सक्का में संचालित है जिसमें आवेदक खाता व समस्त आयव्यय का लेने देने यूनियन बैंक शाखा सक्का बैंक द्वारा किया जाता है। आवेदक ने जानकारी में बताया कि विगत दो माह से पूर्ण छात्रवृति की राशि खाते में जमा हुई है, किन्तु शाखा प्रबंधक द्वारा उक्त खाते में होल्ड लगा दिया गया है और उक्त खाते का होल्ड़ हटाने के कि लिये छात्र विगत दो माह से स्कूल जाने केवजह बैंक का चक्कर काट रहा हूँ। लेकिन आतक खाते का होल्ड नही हटाया गया है। आवेदक का आरोप है कि शाखा प्रबंधक तक होल्ड हटाने के बदले रुपये की मांग रहा है जब तक रुपये नहीं दोगे तब तक होल्ड नही हटाया जाएगा। जहाँ शिकायत करना है कर दो हमारा कोई कुछ नही कर सकता। साथ ही प्रबंधक द्वारा गाली – गलौच एवं मारपीट की धमकी व जेल भेजने की धमकी दी जा रहा है। शाखा प्रबंधक के उक्त कृत्यों से आवेदक बहुत भयभीत होगा। आवेदक आशीष कुमार बनवासी ने कलेक्टर महोदय से शाखा प्रबंधक पर जाँच करा कार्रवाई करने की माँग की है।