डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस कांफ्रेस हाल डिण्डौरी में पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा द्वारा समस्त अधिकारियों को चुनाव के दौरान की जाने वाली महत्वपूर्ण कार्यवाहियों हेतु विस्तृत जानकारी दी गई। राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपने सूचना तंत्र को मजबूत करें और आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखें।
सभी अधिकारियों द्वारा उक्त बैठक में अपने-अपने सुझाव वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किये गये। बैठक में पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंन्हा द्वारा समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुये मतदान के पूर्व पुलिस द्वारा की जाने वाली तैयारियों, मतदान के दौरान पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियों और निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी विधिक उपबंधो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को मतदान शांति एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए थाना क्षेत्र में जन चौपाल लगाने, पुलिस एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ संयुक्त भ्रमण करने, फ्लैग मार्च करने, असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने, बाउंड ओवर कराने, अवैध शराब और अवैध हथियारों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने, लायसेंसी हथियारों को पुलिस थानों में जमा करवाने, फरार अपराधियों की धरपकड़ आदि के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए गए।
सभी अधिकारियों द्वारा उक्त बैठक में अपने-अपने सुझाव वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किये गये। बैठक में पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंन्हा द्वारा समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुये मतदान के पूर्व पुलिस द्वारा की जाने वाली तैयारियों, मतदान के दौरान पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियों और निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी विधिक उपबंधो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को मतदान शांति एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए थाना क्षेत्र में जन चौपाल लगाने, पुलिस एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ संयुक्त भ्रमण करने, फ्लैग मार्च करने, असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने, बाउंड ओवर कराने, अवैध शराब और अवैध हथियारों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने, लायसेंसी हथियारों को पुलिस थानों में जमा करवाने, फरार अपराधियों की धरपकड़ आदि के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए गए।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिह ने बैठक में राजस्व और पुलिस के अधिकारी को संयुक्त रूप से मिलकर अभी से मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का पिछले चुनाव के आधार पर चयनित कर इन केंन्द्रों के संबंध में अभी से कार्ययोजना अनिवार्य रूप से बनाई जाए। बैठक के दौरान राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि निर्वाचन के कार्य को गंभीरता से करें, अगर कही पर भी कोई शंका हो तो निर्वाचन के नियमों का गहनता से अध्ययन करें। प्रशासन व पुलिस के सहयोग से ही निर्विध्न निर्वाचन सम्पन्न हो सकता है। इसके लिए यह आवश्यक है कि राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से क्षेत्र में कार्य करें। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, अनुविभागीय अधिकारी डिण्डौरी रामबाबू देवांगन, अनुविभागीय अधिकारी बजाग बैद्यनाथ वासनिक सहित समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना और चौकी प्रभारी व निर्वाचन से जुडे कर्मचारी उपस्थित रहे।