जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत मुढ़िया खुर्द का मामला….
डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत मुढ़िया खुर्द में रोजगार सहायक तेज सिंह ठाकुर का जॉब कार्ड बनाने के एवज ग्रामीणों से पैसा और मुर्गा लेने का मामला सामने आया है।
दरअसल ग्राम पंचायत मुड़िया खुर्द के ग्रामीण और सरपंच के द्वारा कलेक्टर से शिकायत से की गई है कि रोजगार सहायक के द्वारा जॉब कार्ड बनाने के एवज पैसे और मुर्गा लिया जा रहा है जिसकी शिकायत महिला सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों लोग शिकायत कर रोजगार सहायक पर कार्रवाई की मांग की है। अब सवाल यह है कि क्या? रोजगार सहायक की तानाशाही पर प्रशासन की लगा लगेगी या नहीं। गौरतलब है कि उक्त रोजगार सहायक पर आरोप लगाते हुए स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि वह अपनी पुत्री का जॉब कार्ड बनवाने रोजगार सहायक के पास गया तो रोजगार सहायक के द्वारा जॉब कार्ड बनाने के एवज में पैसा एवं एक मुर्गा की मांग की गई जिसे ग्रामीण रुपए के साथ मुर्गा भी दिया लेकिन अब तक रोजगार सहायक के द्वारा जॉब कार्ड बनाकर नही दिया गया। ग्रामीणों ने लिखित आवेदन में यह भी आरोप लगाया है कि रोजगार सहायक का भाई जोकि शिक्षक है वह भी पंचायत में आकर गुंडागर्दी करता है साथ ही पंचायत अंतर्गत बनाए गए अमृत सरोवर के मटेरियल रेत , गिट्टी का उपयोग अपने निजी मकान के निर्माण कार्य में कर रहा है जिसकी उचित जांच की मांग महिला सरपंच सहित बड़ी संख्या में जनसुनवाई कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने किया है।