लाखोें रू.की लागत से बने दोनों तालाब और स्टाप डेम में नहीं है पर्याप्त पानी ! गर्मी से पहले सूख रहे तालाब:—
जनपद पंचायत अमरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बरसिंघा माल का मामला:—
डिंडौरी,रामसहाय मर्दन। जिले के अमरपुर जनपद पंचायत अंर्तगत ग्राम पंचायतों मेें आज विकास कार्य इस कदर तेजी से चल रहा है कि ग्राम पंचायत के सचिव, सरपंचो के द्वारा अंधाधुध फर्जी बिल लगाकर सरकारी पैसा आहरण किया जा रहा है। फिर चाहे स्टेशनरी के दुकान से सीमेंट, ईट, रेत खरीदने का मामला हो या चाहे सरकारी पोर्टल मेेें धुंधले बिलों के जरिए भुगतान कराना हो , खुलकर भ्रष्टाचार करना आम बात हो गई है। वही जिन्हें भ्रष्टाचार रोकने की जबाबदारी दी गई है वह भी पैसो की चमक के आगे नतमस्तक हो चुके है जिसे देखकर लगता है कि जिम्मेदारों के द्वारा भ्रष्टाचार गबन करने की आजादी दे दी गई है।
दरअसल ऐसा ही मामला जनपद पंचायत अमरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बरसिंघा माल का सामाने आया है जहां ग्राम पंचायत के जिम्मेंदारो के द्वारा एक छोटे से नाले में लगभग 50 से 70 मीटर की दूरी पर लाखों रू. की लागत के दो तालाब, एक स्टाप डेम और एक अमृत सरोवर का निर्माण कराया गया है । गौरतलब यह कि उक्त दोनों तालाबों सहित स्टाप डेम में पानी गर्मी के मौसम से पहले ही सुख रहे हैं। बता दे कि जिस मुरताही नाला में लाखों रू.की लागत से बने स्टाप डेम में वर्ष। 2022—23 में जिम्मेंदारो द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना पुष्कर धरोहर योजना के तहत 3.84 लाख रू. से स्टाप डेम का जीर्णोधार कार्य कराया गया है पंरतु स्टाप डेम और पानी की स्थिति देखकर साफ अंदाजा लगा जा सकता है स्टाप डेम जीर्णोधार के नाम पर जिम्मेंदारो के द्वारा लाखों रू. का बंदरबाट कर सरकार को चुना लगाया गया है।
और मामला यहीं खत्म नहीं होता बता दे उसी मुरताही नाला में लाखों रू.की लागत से दो तालाबों का भी निर्माण कराया गया हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पहला तालाब मुरताही नाला के जंगल के पास ग्राम पंचायत के द्वारा वर्ष लगभग 2010 में निर्माण कराया था वहीं दूसरा तालाब उसी नाले में लगभग 70 मीटर की दूरी पर वर्ष 2019—20 में 11 लाख रू. की लागत से नवीन तालाब का निमार्ण कार्य कराया गया है। जहां नवीन तालाब के निर्माण में जिम्मेदारों के द्वारा मापदंडों को दरकिनार कर जमकर भ्रष्टाचार किया गया है।