डिंडौरी/शहपुरा| जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला डिण्डोरी के निर्देशानुसार तहसील विधिक सेवा समिति शहपुरा के तत्वावधान में सरस्वति शिशु मंदिर शहपुरा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ । शिविर में व्यवहार न्यायाधीश शहपुरा रविशंकर भलावी ने बच्चों को सरल एवं सहज भाषा में मौलिक कर्तव्य के बारे में बताया जैसे कि विद्यालय के खिड़की व सामाग्री को सुरक्षित करने का सभी का कर्तव्य है ऐसे ही भारत के राष्ट्र गान, गीत, ध्वज का सम्मान करने का कर्तव्य सभी व्यक्तियों का है साथ ही सार्वजनिक सम्पत्ति को सुरक्षितव संरक्षित करने का सभी लोगों का मालिक कर्तव्य है ।
इस प्रकार न्यायाधीश रविशंकर भलावी ने बच्चों को देश की सेवा करने का भाव लेकर जीने के कई बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी दिए। वही शिविर में उपस्थित अधिवक्ता निर्मल कुमार साहू ने बच्चों को राष्ट्रीय दिवस के बारे में बताया साथ ही सभी बच्चों को कहा कि पौधारोपण करे और उन्हे संरक्षित करे , पौधे हमें जीवनदायनी वायु देती है इनके बिना जीवन संभव नही है। आज के इस विधिक जागरूकता शिविर में तहसील विधिक सेवा समिति शहपुरा के लिपिक महेन्द्र कुड़ापे, सरस्वति शिशु मंदिर के प्राचार्य राममनोहर राजपूत, आचार्य रविशंकर साहू, रामनारायण साहू, विमल कुमार गौतम ,आनामिका साहू सहित विधिक सेवा समिति शहपुरा के पैरालीगल वालेंटियर्स तेजी तेकाम , मनरूप मारावी की उपस्थिति रही है।
Contents
डिंडौरी/शहपुरा| जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला डिण्डोरी के निर्देशानुसार तहसील विधिक सेवा समिति शहपुरा के तत्वावधान में सरस्वति शिशु मंदिर शहपुरा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ । शिविर में व्यवहार न्यायाधीश शहपुरा रविशंकर भलावी ने बच्चों को सरल एवं सहज भाषा में मौलिक कर्तव्य के बारे में बताया जैसे कि विद्यालय के खिड़की व सामाग्री को सुरक्षित करने का सभी का कर्तव्य है ऐसे ही भारत के राष्ट्र गान, गीत, ध्वज का सम्मान करने का कर्तव्य सभी व्यक्तियों का है साथ ही सार्वजनिक सम्पत्ति को सुरक्षितव संरक्षित करने का सभी लोगों का मालिक कर्तव्य है ।इस प्रकार न्यायाधीश रविशंकर भलावी ने बच्चों को देश की सेवा करने का भाव लेकर जीने के कई बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी दिए। वही शिविर में उपस्थित अधिवक्ता निर्मल कुमार साहू ने बच्चों को राष्ट्रीय दिवस के बारे में बताया साथ ही सभी बच्चों को कहा कि पौधारोपण करे और उन्हे संरक्षित करे , पौधे हमें जीवनदायनी वायु देती है इनके बिना जीवन संभव नही है। आज के इस विधिक जागरूकता शिविर में तहसील विधिक सेवा समिति शहपुरा के लिपिक महेन्द्र कुड़ापे, सरस्वति शिशु मंदिर के प्राचार्य राममनोहर राजपूत, आचार्य रविशंकर साहू, रामनारायण साहू, विमल कुमार गौतम ,आनामिका साहू सहित विधिक सेवा समिति शहपुरा के पैरालीगल वालेंटियर्स तेजी तेकाम , मनरूप मारावी की उपस्थिति रही है।