डिंडौरी| शाहपुर न्यू गोल्डन वैली पब्लिक स्कूल में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें शहपुरा विधानसभा के विधायक भूपेंद्र मरावी मुख्य अतिथि की उपस्थिति एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती राम किशोरी ठाकुर जनपद उपाध्यक्ष राजीव वर्मा, सरपंच शाहपुर, उपसरपंच श्रीमती प्रियंका ठाकुर वार्ड पंच बबली तंतवाय की उपस्थिति में कार्यक्रम के पहले सर्वप्रथम मां सरस्वती के तैलीय चित्र पर तिलक वंदन एवं पुष्प हार चढ़ाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
जिसमें स्कूल में अध्ययनरत बच्चों ने रिकॉर्डिंग डांस पर उपस्थित जन समुदाय का अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। रिकॉर्डिंग डांस काली— काली अमावस की रात में काली निकली काल भैरव के साथ में बावन गज का दामन देवा श्री गणेश रंगीलो मारो ढोलना के गानों में बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी शाहपुरा विधायक भूपेंद्र मरावी ने कार्यक्रम के अंत में साला परिवार को 12000 की राशि प्रदान की तथा आश्वासन दिया की साला परिवार को जब भी किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो तो मुझे बताएं सांस्कृतिक कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि विक्की खान कंघी लाल नामदेव आबिद खान पंकज कुशवाहा एवं विद्यालय परिवार से प्रधान पाठक शारदा शर्मा विद्यालय सांस्कृतिक प्रभारी देवंती मरावी कृष्णा ठाकुर दुर्गा गायकवाड एवं विद्यालय स्टाफ पुहुप झारिया संदीप झारिया रिजा खान विद्यालय अध्यक्ष सतीश कुमार चंदेल विद्यालय संचालक विद्यालय संचालक अमन झारिया पूर्व छात्र छात्राएं पीहू राव सचिन बघेल पलक तंतवाय हर्ष ठाकुर अनस खान रेहान खान का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।