डिंडौरी/शहपुरा| जवाहर नवोदय विद्यालय डिंडौरी में संकुल स्तरीय हैण्डबाल प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन 02 सितबंर को सम्पन्न हुआ। हैण्डबॉल प्रतियोगिता में डिण्डौरी ,रीवा ,कटनी, अनूपपुर, सहित 10 जनवि के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन 01 सितम्बर को सहायक आयुक्त आदिम जाति विकास विभाग एस .के. शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम आयोजन के दौरान विशिष्ट अतिथि डॉ बिहारी लाल द्विवेदी प्राचार्य मेकलसुता अनुराग गुप्ता सांसद प्रतिनिधि आर. पी, कुशवाहा, अरूण कुमार विश्वकर्मा,सिहारे एवं बद्री विशाल गुप्ता ने समय – समय पर अपनी उपस्थिति से आयोजन को गौरवान्वित किया।
बालक वर्ग में अंडर 14/17 का मैच रात में फ्लड् लाईट में बेहद रोमांचाक मुकाबले में नवोदय डिण्डौरी के बालक वर्ग 14/17 एवं बालिका वर्ग 14/17 में विजयी रहकर ओवर आ्ल चैम्पियन बनकर जीती। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक श्रीमती संचिता बनर्जी, श्रीमती अल्का विश्वकमा, श्रीमती सुनीता गुप्ता, धर्मेन्द्र कुमार सोनकर, मधुवंत राव धुर्वे, रामानंद, प्रफुल्ल कुमार निकाजू, नबराय चौधरी, राहुल कुमार, सभाजीत, श्रीमती अनुपमा पी. सुंदरम, श्रीमती आभा बोरकर, जनार्दन बोरकर, योगेश्वर वर्मा, सुश्री दामिनी साहू, राहुल कुमार, ने अपनी उपस्थिति और सक्रिय भागेदारी निभाई। विद्यालय प्राचार्य डॉ हर्ष प्रताप सिंह ने सफलतापूर्वक आयोजन पर समस्त विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया तथा खेल को जीवन संघर्ष तथा कैरियर के विकल्प के रूप में बताया ।