(डिंडौरी) स्वीप प्लान अंतर्गत दिलाई गई मतदाता जागरूकता की शपथ छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश….

(डिंडौरी) स्वीप प्लान अंतर्गत दिलाई गई मतदाता जागरूकता की शपथ छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश….

डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा के निर्देशन में आज स्वीप कार्यक्रम के तहत आज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी एवं जिले के अन्य विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। सभी छात्र-छात्राओं ने शपथ ली कि ’’हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’’ शपथ लेने के बाद छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली और नारे लगाते हुए लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।

स्वीप प्लान अंतर्गत जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की बैठक संपन्न….

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा ने आज शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वीप प्लान अंतर्गत जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की बैठक ली। आयोजित बैठक में स्वीप गतिविधियों के तहत नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने तथा मतदाताओं को जागरूक एवं प्रेरित करने हेतु विभिन्न गतिविधियों की आयोजन व व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होनें प्रचार-प्रसार के अंतर्गत होर्डिंग, फ्लैक्स, बैनर, पोस्टर, पेम्प्लेट, मतदान और निर्वाचन संबंधी गीत, नारे, दीवार लेखन सहित अन्य विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करने को कहा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मिश्रा ने कहा कि सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जोड़े जाएं। जिससे मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सके। उन्होनें साथ ही इस बात पर भी विशेष ध्यान रखने को कहा कि किसी भी मतदाता का नाम दो स्थानों पर नाम न हो। उन्होंने स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए विभिन्न प्रकार के नवाचारों का प्रयोग करने को कहा है। जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला, सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी, समस्त बीआरसी एवं कॉलजों के प्रतिनिधि सदस्य मौजूद थे।

editor

Related Articles