Contents
डिंडौरी/शहपुरा,रामसहाय मर्दन| शासकीय हाई स्कूल गुरैया में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2023, संतोष शुक्ला, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डिंडौरी के आदेशानुसार एवं उपेंद्र कुमार गुरुदेव प्राचार्य, के निर्देशन में शांतिकुंज हरिद्वार (उत्तराखंड) के तत्वाधान में आयोजित की गई । जिसमें कक्षा 9वी, 10वी के लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। रामलाल रजक, प्रकाश अग्रवाल विकासखंड प्रभारी संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2023 एवं श्री श्रीकांत झारिया प्रभारी , प्रमोद नामदेव, दीपक कुमार सोनी, रतन लाल धुर्वे, रविंद्र परस्ते, श्रीमती मंजू चंद्रोल, सुरंजना पट्टा एवं केहर सिंह मरावी शिक्षकों का उक्त प्रतियोगिता आयोजन में विशेष सहयोग रहा।बता दे कि विद्यार्थियों में नैतिक, भारतीय संस्कृति, शारीरिक, मानसिक विकास एवं संस्कारवान बनाने हेतु उक्त परीक्षा में विषय वस्तु की संपूर्ण विस्तृत जानकारी श्रीमती तृप्ति गुरुदेव व्याख्याता एवं श्रीकांत झारिया द्वारा परीक्षा पूर्व दिवसों में प्रदान कर छात्रावासी विद्यार्थियों की इकाईवार तैयारी कराई गई।