डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| बहुजन समाज पार्टी डिंडौरी के जिला अध्यक्ष असगर सिद्दकी के द्वारा हनुमान जी की प्रतिमा को अपमानित करने के मामले में cid जांच कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है ।समाज पार्टी जिला अध्यक्ष के द्वारा दिये गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि 17 जुलाई को शहपुरा में हुई घटना की न्यायिक जांच की मांग की गई है,साथ ही जो व्यक्ति द्वारा कृत्य किया गया है,सत्यता पाई जाती है तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जावे। जिलाध्यक्ष असगर सिद्धकी ने कहा कि धर्म को हानि पहुंचाने वाले पर भी न्यायिक जांच सीआईडी के द्वारा किया जावे। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही भी जावे पर जो व्यक्ति के द्वारा किया गया हो उसी पर लागू हो । मुस्लिम समाज पर नहीं, धर्म को आहत पहुंचाने वाले पर भी कार्रवाई हो।
यह है पूरा मामला….
विगत दिनों जिले के शहपुरा में हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ का मामला सामने आया था। बता दे कि मां शारदा टेकरी के मुख्य द्वार पर स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा को मुस्लिम समुदाय के युवकों के द्वारा लात मारने के मामले के बाद हिंदूवादी संगठन ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर शहपुरा थाने का घेराव किया था। जहां पुलिस ने दो मुस्लिम युवक को गिरफ्तार किया गया था।