डिंडौरी| पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली अंतर्गत घानामार में संदेही विष्णु के आत्महत्या मामले में दो ए एस आई पर कार्रवाई की है जारी आदेश के मुताबिक दिनांक 23.02 2023 को थाना डिण्डोरी के अपक्र० 134/22 पारा 302, 201 ताहि० के. विवेचना के संबंध में सउनि राजेश यादव एवं सउनि बालमुकुन्द यादव थाना डिण्डोरी से संदेही विष्णु पिता मिलनसिंह सैयाम उम्र 45 साल निवासी धानामार के घर तलाशी हेतु भेजा गया था, जो उनके कब्जे से संदेही विष्णु पिता मिलन सैयाम भाग गया एवं कालांतर में संदेही विष्णु सैयाम द्वारा आत्महत्या कर लिया गया है। सउनि राजेश यादव एवं सउनि बालमुकुन्द यादव थाना कोतवाली डिण्डोरी की प्रथम दृष्टया लापरवाही परिलक्षित होती है।
सउनि राजेश यादव एवं सउनि बालमुकुन्द्र यादव थाना कोतवाली डिण्डोरी को तत्काल ‘सेवा से निलंबित’ कर रक्षित केन्द्र डिण्डोरी ‘संबद्ध किया जाता है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी। सउनि राजेश यादव एवं सउनि बालमुकुन्द्र यादव रक्षित केन्द्र डिण्डोरी में ली जाने वाली समस्त गणनाओं में उपस्थित रहेंगे तथा बगैर अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़गें।
ये हैं पूरा मामला……
दोहरे हत्याकांड के संदेही ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया एसआईटी पर प्रताड़ना का आरोप
– एसआईटी के विरूद्ध मामला दर्ज करने की मांग
विगत दिनों कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत घानामार में वृद्ध दंपतियों की नृशंस हत्या का मामला सामने आया था, मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए एसआईटी गठित की गई थी ,टीम के द्वारा मामले को लेकर संदेहियों से सघनता से पूछताछ कर तमाम तरह के पहलुओं को लेकर जांच की जा रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोहरे हत्याकांड को लेकर घानामार निवासी विष्णु सैयाम व उसकी पत्नी को पूछताछ के लिए गुरुवार को कोतवाली थाना लाया गया था,बताया गया की खाना के लिए विष्णु को घानामार ले जाया गया, जहाँ पर उसने पुलिस को चकमा देकर भाग गया था। बताया गया है विष्णु को पकड़ने के लिए पुलिस ने काफी दूर तक पीछा किया,लेकिन असफल रहे, बताया गया की इस दौरान कनेर के बीज खाने से मौत हो गई,जिसका शव गढ़ी ददरा के पास से बरामद किया गया है।
पंचनामा की कार्रवाई कर शव को देर रात लगभग 11 बजे जिला अस्पताल भेज पहुंचाया गया,घटना की जानकारी लगते ही विधायक ओमकार सिंह मरकाम,जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते,गोंगपा नेता हरेंद्र सिंह मार्को समेत बड़ी संख्या में लोगो का जमावड़ा लग गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, एडीएम ,एसडीएम, ने अस्पताल परिसर में परिजनों से बात करते न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है । परिजनों ने दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई की माँग एवं परिवार के एक व्यक्ति को नोकरी देने की मांग की है।
Contents
डिंडौरी| पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली अंतर्गत घानामार में संदेही विष्णु के आत्महत्या मामले में दो ए एस आई पर कार्रवाई की है जारी आदेश के मुताबिक दिनांक 23.02 2023 को थाना डिण्डोरी के अपक्र० 134/22 पारा 302, 201 ताहि० के. विवेचना के संबंध में सउनि राजेश यादव एवं सउनि बालमुकुन्द यादव थाना डिण्डोरी से संदेही विष्णु पिता मिलनसिंह सैयाम उम्र 45 साल निवासी धानामार के घर तलाशी हेतु भेजा गया था, जो उनके कब्जे से संदेही विष्णु पिता मिलन सैयाम भाग गया एवं कालांतर में संदेही विष्णु सैयाम द्वारा आत्महत्या कर लिया गया है। सउनि राजेश यादव एवं सउनि बालमुकुन्द यादव थाना कोतवाली डिण्डोरी की प्रथम दृष्टया लापरवाही परिलक्षित होती है।सउनि राजेश यादव एवं सउनि बालमुकुन्द्र यादव थाना कोतवाली डिण्डोरी को तत्काल ‘सेवा से निलंबित’ कर रक्षित केन्द्र डिण्डोरी ‘संबद्ध किया जाता है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी। सउनि राजेश यादव एवं सउनि बालमुकुन्द्र यादव रक्षित केन्द्र डिण्डोरी में ली जाने वाली समस्त गणनाओं में उपस्थित रहेंगे तथा बगैर अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़गें।ये हैं पूरा मामला……दोहरे हत्याकांड के संदेही ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया एसआईटी पर प्रताड़ना का आरोप– एसआईटी के विरूद्ध मामला दर्ज करने की मांगविगत दिनों कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत घानामार में वृद्ध दंपतियों की नृशंस हत्या का मामला सामने आया था, मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए एसआईटी गठित की गई थी ,टीम के द्वारा मामले को लेकर संदेहियों से सघनता से पूछताछ कर तमाम तरह के पहलुओं को लेकर जांच की जा रही थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार दोहरे हत्याकांड को लेकर घानामार निवासी विष्णु सैयाम व उसकी पत्नी को पूछताछ के लिए गुरुवार को कोतवाली थाना लाया गया था,बताया गया की खाना के लिए विष्णु को घानामार ले जाया गया, जहाँ पर उसने पुलिस को चकमा देकर भाग गया था। बताया गया है विष्णु को पकड़ने के लिए पुलिस ने काफी दूर तक पीछा किया,लेकिन असफल रहे, बताया गया की इस दौरान कनेर के बीज खाने से मौत हो गई,जिसका शव गढ़ी ददरा के पास से बरामद किया गया है।पंचनामा की कार्रवाई कर शव को देर रात लगभग 11 बजे जिला अस्पताल भेज पहुंचाया गया,घटना की जानकारी लगते ही विधायक ओमकार सिंह मरकाम,जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते,गोंगपा नेता हरेंद्र सिंह मार्को समेत बड़ी संख्या में लोगो का जमावड़ा लग गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, एडीएम ,एसडीएम, ने अस्पताल परिसर में परिजनों से बात करते न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है । परिजनों ने दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई की माँग एवं परिवार के एक व्यक्ति को नोकरी देने की मांग की है।