सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई समय-सीमा की बैठक ….
डिंडौरी,रामसहाय मर्दन|कलेक्टर विकास मिश्रा ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने बैठक में सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिये कि 31 अगस्त 2023 तक सभी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किये जाए। इसके लिए अधिकारी भ्रमण करें और मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम पूर्ण करें, जिससे कोई भी मतदाता न छूटने पाए। उन्होंने कहा कि सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, बीएलओं की सतत मॉनिटरिंग करें और कंट्रोल रूम स्थापित करें। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में जाकर 18 वर्ष पूर्ण कर चुके विद्यार्थियों के नाम भी मतदाता सूची में दर्ज किये जाएं। उन्होंने कहा कि समस्त अनुविभागीय अधिकारी मतदाता सूची के संबंध में 31 अगस्त को प्रमाणीकरण प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं के नाम छूटे हुए है इसकी मुनादी करवाई जाए जिससे छूटे हुए मतदाता अपने नाम जुड़वा सकें। कलेक्टर ने कहा कि सेक्टर अधिकारी मतदान केन्द्रों का भ्रमण करे और जहां रैम्प, दरवाजे इत्यादि की जरूरत हो उसे लिखित में संबंधित क्षेत्र के मुख्य कार्यपालन जनपद पंचायत को देना सुनिश्चित करें। आज समय-सीमा की बैठक में अपर कलेक्टर, एसडीएम डिंडौरी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर मिश्रा ने समय-सीमा की बैठक में खाद्य अधिकारी को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री राशन वितरण योजना के तहत हितग्राहियों को वितरित किये जा रहे राशन किसी भी कारण से नही रूकना चाहिए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ संबंधित विभागों के अधिकारी समय-सीमा में करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि विभागीय अधिकारी अनुकंपा की रिक्त पदों की जानकारी भी तत्काल दें जिससे समय पर रिक्त पदों में भर्ती की प्रक्रिया की जा सके। बैठक में मतदान समाग्री वितरण, वापसी, व्यय एवं लेखा टीम, एफएसटी, एसएसटी, मतदान कार्मिक दल प्रशिक्षण, ईव्हीएम प्रबंधन, परिवहन व्यव्स्था, रूट चार्ट, पार्किंग पूर्व से तैयार रखने के निर्देश दिये। निर्वाचन कार्य के लिये नियुक्त किये गये सेक्टर अधिकारी मतदाता सूची में जोड़े एवं काटे गये नामों का पुनः सत्यापन एवं मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण करेंगे।इसके अलावा समस्त सीईओ एवं सीएमओ मतदान केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का भी अवलोकन कर यहां पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें। निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारी सौंपे गये दायित्वों का बखूबी निर्वहन एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय में प्रचलित प्रकरणों में प्रभारी अधिकारी समय सीमा में जबाव दावा प्रस्तुत करेंगे।
Contents
डिंडौरी,रामसहाय मर्दन|कलेक्टर विकास मिश्रा ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने बैठक में सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिये कि 31 अगस्त 2023 तक सभी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किये जाए। इसके लिए अधिकारी भ्रमण करें और मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम पूर्ण करें, जिससे कोई भी मतदाता न छूटने पाए। उन्होंने कहा कि सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, बीएलओं की सतत मॉनिटरिंग करें और कंट्रोल रूम स्थापित करें। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में जाकर 18 वर्ष पूर्ण कर चुके विद्यार्थियों के नाम भी मतदाता सूची में दर्ज किये जाएं। उन्होंने कहा कि समस्त अनुविभागीय अधिकारी मतदाता सूची के संबंध में 31 अगस्त को प्रमाणीकरण प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं के नाम छूटे हुए है इसकी मुनादी करवाई जाए जिससे छूटे हुए मतदाता अपने नाम जुड़वा सकें। कलेक्टर ने कहा कि सेक्टर अधिकारी मतदान केन्द्रों का भ्रमण करे और जहां रैम्प, दरवाजे इत्यादि की जरूरत हो उसे लिखित में संबंधित क्षेत्र के मुख्य कार्यपालन जनपद पंचायत को देना सुनिश्चित करें। आज समय-सीमा की बैठक में अपर कलेक्टर, एसडीएम डिंडौरी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।कलेक्टर मिश्रा ने समय-सीमा की बैठक में खाद्य अधिकारी को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री राशन वितरण योजना के तहत हितग्राहियों को वितरित किये जा रहे राशन किसी भी कारण से नही रूकना चाहिए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ संबंधित विभागों के अधिकारी समय-सीमा में करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि विभागीय अधिकारी अनुकंपा की रिक्त पदों की जानकारी भी तत्काल दें जिससे समय पर रिक्त पदों में भर्ती की प्रक्रिया की जा सके। बैठक में मतदान समाग्री वितरण, वापसी, व्यय एवं लेखा टीम, एफएसटी, एसएसटी, मतदान कार्मिक दल प्रशिक्षण, ईव्हीएम प्रबंधन, परिवहन व्यव्स्था, रूट चार्ट, पार्किंग पूर्व से तैयार रखने के निर्देश दिये। निर्वाचन कार्य के लिये नियुक्त किये गये सेक्टर अधिकारी मतदाता सूची में जोड़े एवं काटे गये नामों का पुनः सत्यापन एवं मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण करेंगे।इसके अलावा समस्त सीईओ एवं सीएमओ मतदान केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का भी अवलोकन कर यहां पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें। निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारी सौंपे गये दायित्वों का बखूबी निर्वहन एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय में प्रचलित प्रकरणों में प्रभारी अधिकारी समय सीमा में जबाव दावा प्रस्तुत करेंगे।