(रामसहाय मर्दन) डिण्डौरी। कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि सीएम राईज स्कूलों की समीक्षा की। उन्होंने जिले में सीएम राईज स्कूल के कार्याें को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर झा ने जिले के सभी ग्रामों में 3 किलोमीटर तक सड़क किनारे वृक्षारोपण के कार्य को एक सप्ताह में पूरा करने को कहा है। कलेक्टर झा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार विष्वकर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजू अरूण कुमार, एसडीएम शहपुरा श्रीमती काजल जावला, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग डाॅ.संतोष शुक्ला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.रमेश मरावी, जिला योजना अधिकारी ओ.पी.सिरसे सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर झा ने एनआरएलएम के माध्यम से मुनगा पाउडर तैयार करने के लिए प्रोसेसिंग यूनिट की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मुनगा और आम के वृक्षारोपण की तैयारियों की समीक्षा भी की। उन्होंने अमृत सरोवर अभियान अंतर्गत स्टाॅप डेम/तालाब निर्माण कार्याें की समीक्षा की। अधिकारियों को लगातार निर्माण एवं मरम्मत कार्याें की माॅनीटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कार्य स्थलों में पेयजल और छाया के लिए उचित प्रबंध करने को कहा है। उन्होंने वृक्षारोपण के लिए उद्यानिकी विभाग को पर्याप्त पौधे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री झा ने जल जीवन मिशन की समीक्षा की। उन्होंने जिले के सभी पेयजल समस्याग्रस्त ग्रामों में जल्द ही जल जीवन मिशन के कार्याें को संचालित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर झा ने आयोजित बैठक में सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने पुष्कर धरोहर समृद्धि अभियान, जाति प्रमाण पत्र अभियान, दुग्ध डेयरी, हेरीटेज मदिरा ईकाई, समाधान आनलाईन तथा टीकाकरण की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।