◆ समनापुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत अंडई का मामला:-
(रामसहाय मर्दन) डिण्डौरी | जिले के समनापुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम अंडई के पंचायत सचिव बिर सिंह यादव के कारनामों से त्रस्त ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत की है। दिये गए शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है पंचायत सचिव बिर सिंह यादव द्वारा ग्राम पंचायत के सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ दिलाने के एवज में रुपए ले रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव बिर सिंह यादव प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने किस्त की राशि जारी करने के एवज में ग्रामीणों से पैसा ले रहा है नहीं देने पर किस्त की राशि जारी नहीं की जा रही है। पंचायत कार्यालय में कार्य नहीं करता और अपने घर समनापुर में ऑफिस बनाकर ही काम करता है कोई भी काम हो तो उसके घर पर जाना पड़ता है और घर जाने पर पति-पत्नी दोनों ग्रामीणों से अभद्रता पूर्वक बात किया जाता है। वही समग्र आईडी में नाम जुड़वाने, मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में पैसे की मांग करता है, पैसा नहीं दिया जाता तो कार्य नहीं करता है। ग्रामीणों का आरोप है कि केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से ₹5000- ₹5000 के रिश्वत नंदा पिता नरबद, जोहन पिता रामसिंह, कोमल पिता गुलाब, मोहन पिता रामसिंह, जगत सिंह पिता गणेशा, कमल सिंह पिता बुद्धू, रोशन पिता जलवा से ले चुका है। पैसे नहीं देने पर आवास की आगामी किस्त रोक दिया जाता है जिसके कारण आवास अधूरा पड़े हुए हैं। वही प्रधानमंत्री आवास सर्वे लिस्ट पर नाम जुड़वाने के लिए पैसे का मांग करता है जो ग्रामीण पैसा नहीं देता सूची में अपात्र कर दिया जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजना के एवज में सचिव बिर सिंह यादव हितग्राहियों से पैसा ले रहा है सरकारी योजनाओं की जानकारी समय पर नहीं देखता ना ही ग्राम सभा का बैठक लगाया जाता है। और पंचायत सचिव वीर सिंह यादव के भ्रष्टाचार के संबंध में शिकायत करने की बात करने पर बिर सिंह यादव के द्वारा ग्राम वासियों को गाली -गलौज कर जेल भिजवाने की धमकी दे रहा है। पंचायत सचिव के कारनामों से त्रस्त ग्रामीणों ने कलेक्टर महोदय से भ्रष्ट सचिव पर कड़ी कार्रवाई कर सभी जनहितेषी योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की है।