डिण्डौरी| अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन विगत दिवस 01 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय डिण्डौरी द्वारा वरिष्ठ वृद्धजनों का सम्मान समारोह एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित वृद्धजनो का चिकित्सक परिवार डाॅ रमेश मरावी, डाॅ अजय राज, डाॅ धनराज सिंह, डाॅ सुरेश मरावी एवं उनके सहयोगियों द्वारा शाल श्रीफल से सम्मान करते हुये सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। वृद्धजनों में मुन्नूलाल शुक्ला संरक्षक पेंशनर एसो., विनोद अवधिया कार्यकारी अध्यक्ष, आर एस ठाकुर सचिव, आर एन दीक्षित, सीताराम नामदेव, जी पी मिश्रा, यू डी बडगैयां, शंकरलाल साहू, पी सी चैरसिया, राजेन्द्र ठाकुर विख अध्यक्ष, तिवारी, मिश्रा व अन्य उपस्थित रहे। तत्पश्चात कार्यकारी अध्यक्ष विनोद अवधिया द्वारा सभी चिकित्सकों एवं उनके स्टाफ का तिलक लगाकर उनके उत्तरोतर प्रगति की कामना करते हुये सभी चिकित्सकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।