प्रथम ट्रांसको क्रिकेट प्रीमियर लीग ईएचटी जायंट्स की रोमांचक जीत

प्रथम ट्रांसको क्रिकेट प्रीमियर लीग ईएचटी जायंट्स की रोमांचक जीत

जबलपुर| मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के तत्वधान में प्रथम ट्रांसको क्रिकेट प्रीमियर लीग के अंतर्गत प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज पांडु ताल क्रिकेट मैदान रामपुर में दो मैच खेले गए जिसमें ई एच टी जायन्टस की टीम ने 8 रन से रोमांचक जीत दर्ज की ईएचटी जायन्टस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 79 रन का स्कोर खड़ा किया। राजेंद्र कुशवाहा ने सर्वाधिक 34 रन बनाए | जवाब में पावर वॉरियर्स की टीम 71 रन ही बना सकी प्रवीण ने संघर्ष पूर्ण 39 रन बनाए पर अपनी टीम को जिता न सके| इस तरह ईएचटी जायन्टस की टीम ने 8 रन से रोमांचक जीत हासिल की | ई एच टी जायन्टस की तरफ से शुभम ने 4, आशीष एव एस सी घोष ने 2-2 विकेट लिए| इस मैच में शुभम को मैन आफ द मैच घोषित किया गया l इसके पहले खेले गये अन्य मैच में सिस्टम बुल्स ने टेस्टिंग टाइटंस पर 7 विकेट की एकतरफा जीत दर्ज की। टेस्टिंग टाइटंस टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 40 रन बनाकर आउट हो गई टीम की ओर से सिर्फ चेतन यादव ने संघर्ष करते हुए 16 रन बनाए सिस्टम बुल्स की ओर से तरुण और अमीन ने तीन तीन विकेट लेकर टेस्टिंग टाइटन्स की कमर तोड़ दी। जिसके जवाब में सिस्टम बुल्स ने मात्र 5.3 ओवर में 3 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर लिया तरुण और युवराज ने तेज14-14 रनों का योगदान दिया| तरुण को मैन ऑफ द मैच घोषित किए गया।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles