जबलपुर। मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के तत्वाधान में प्रथम ट्रांस्को क्रिकेट प्रीमियर लीग के अंतर्गत प्रतियोगिता के पांचवे दिन आज पांडुताल क्रिकेट मैदान रामपुर में दो मैच खेले गए, जिसमें पावर वारियर्स और सिस्टम बुल्स की टीमों ने आसानी से अपने-अपने मैच जीतकर फाइनल के लिये अपनी दावेदारी मजबूत की।आज के पहले मैच में सिस्टम बुल्स ने टेस्टिंग टाइटंस के ऊपर 8 विकेट की आसान जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए टेस्टिंग टाइटंस की टीम 53 रन बनाकर आऊट हो गई। दिलीप ने 14 तथा भीम लाल सेन ने 5 रन बनाये। आशीष डोंगरे ने इस मैच में भी घातक गेंदबाजी करते हुये 4 तथा अमीन ने 3 विकेट लिये। सिस्टम बुल्स की टीम ने तरूण विजयकर के शानदार 22 और अमीन के तेज 21 रन के सहारे जीत के लिये आवश्यक रन 9 ओवर में मात्र 2 विकेट खोकर बना लिये। अनील शर्मा ओर मंयक ने 1-1 विकेट लिये। अमीन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। आज के दूसरे मैच में पावर वारियर्स की टीम ने ई.एच.टी. जायन्ट्स पर रन 14 रन से जीत हासिल की। मुकुल के 23 ओर प्रशांत दत्ता के 14 रन की बदौलत पावर वारियर्स ने निर्धारित 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 93 रन बनाये। शुभम ने 4, एस.सी. घोष एवं चेतन चतुर्वेदी ने 2-2 विकेट हासिल किये। जबाव में ई.एच.टी. जायन्ट्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुये 79 रन पर आऊट हो गई। चेतन चतुर्वेदी ने 32 रन और आशीष चौधरी ने 15 रन की संघर्षपूर्ण पारियां खेली पर वे अपनी टीम को जीत न दिला पाये। प्रदीप कनकने ओर सुमंत मिश्रा ने 2-2 विकेट लिया। मुख्य अभियंता श्री एम.के.मित्तल एवं श्री संजय कुलश्रेष्ठ ने आज खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया।