जबलपुर: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मल्टी मीडिया रथ के साथ शहर के चण्डाल भाटा क्षेत्र की मजदूर बस्ती अम्बेडकर नगर पहुँचकर लोगों को बच्चों के टीकाकरण के लिये प्रेरित किया ।
मल्टीमीडिया रथ के साथ ही एक टीकाकरण दल जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ शत्रुघन सिंह दाहिया के मार्गदर्शन में समस्त टीकों एवं सामग्री के साथ बस्ती पहुँचा था । दल ने घर-घर जाकर दिहाड़ी काम करने वाले श्रमिकों के बच्चों के छूटे हुए टीकों की जानकारी ली तथा तत्काल ही मौके पर उनका वैक्सीनेशन भी किया । साथ ही वयस्कों एवं किशोरों के छूटे हुए कोविड-19 टीकाकरण को भी लगाकर लाभान्वित किया । सभी उपस्थित जन समुदाय को मिशन इंद्रधनुष-4.0 के उद्देश्यों सहित टीकों का महत्व एवं आवश्यकता के बारे में जानकारी दी गई । लोगों को बताया गया कि टीकों से ही हम जानलेवा बीमारियों से अपने को तथा अपने समाज को सुरक्षित कर सकते हैं । इस दौरान एसएमओ (डब्ल्यूएचओ) डॉ जलज खरे, एपीएम संदीप नामदेव, सुपरवा