24 फरवरी 2024 को लोक अदालत शिविरों में आम नागरिकों की समस्याओं को सुनकर कराया जायेगा तत्काल समाधान – निगमायुक्त…
शिविरों में नागरिकों को मिलेगें जल कनेक्शन, लाईट फिटिंग, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र, साफ-सफाई, नगर निगम सीमा अंतर्गत लाईट सुधार, लायसेंस संबंधी कार्य, पेंशन हितग्राहियों का ई-केवायसी, नवीन पेंशन आवेदन एवं सम्पत्तिकर, जलकर अन्य प्रकरण से संबंधित लाभ…
जबलपुर। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार दिनांक 24 फरवरी 2024 को समाधान आपके द्वार योजना के अंतर्गत मुख्यालय सहित सभी संभागों में लोक अदालत शिविरों का आयोजन किया जायेगा, जहॉं शहर के नागरिकों को बड़ी राहत प्रदान की जायेगी। इस संबंध में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि इसके लिए समस्त संभागीय अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यपालन यंत्री प्रकाश, सहायक आयुक्त योजना शाखा एवं सी.एम. हेल्प लाइन, बाजार अधीक्षक, को आदेश जारी किया गया है और यह निर्देशित किया गया है कि दिनांक 24 फरवरी 2024 को आयोजित संभागवार के शिविरों में नागरिकों को जल कनेक्शन, लाईट फिटिंग, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र, साफ-सफाई, नगर निगम सीमा अंतर्गत लाईट सुधार, लायसेंस संबंधी कार्य, पेंशन हितग्राहियों का ई-केवायसी, नवीन पेंशन आवेदन एवं सम्पत्तिकर, जलकर, अन्य प्रकरण से संबंधित लाभ प्रदान करें। निगमायुक्त श्रीमती यादव ने यह भी निर्देशित किया है कि संभागों एवं विभागों में आयोजित शिविर में आम नागरिकों की समस्याओं को सुनकर तत्काल समाधान किया जाकर नागरिकों को राहत प्रदान किया जाना है तथा इसकी जानकारी ई-मेल singh.bhopal1530@gmail.com पर भेजना सुनिश्चित करें।