जबलपुर – जिला प्रशासन द्वारा आज हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के प्रतिष्ठान जबलपुर मार्बल की गोहलपुर स्थित शासकीय नाले के ऊपर व उससे लगकर बनाई गई बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर लगभग 4000 वर्गफुट भूमि कीमत लगभग 4 करोड़ 80 लाख को मुक्त करा लिया गया ।कार्यवाही के दौरान मौक़े पर अपर कलेक्टर नमः शिवाय अरजरिया, सीएसपी गोहलपुर अखिलेश गौर,टीआई गोहलपुर नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल, श्याम आंनद, राजस्व विभाग का दल, नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता व पुलिस का भारी बल उपस्थित रहा। अपर कलेक्टर नमः शिवाय अरजरिया ने बताया किपिछले वर्ष भी रज्जाक की इसी स्थान पर बिना अनुमति के अवैध दुकान को तोड़ने की कार्यवाही की गई थी । इसके बावजूद यहां फिर
से अवैध निर्माण कर लिया गया था ।