Contents
डिंडौरी, रामसहाय मर्दन| निष्पक्ष और निर्भीक निर्वाचन की मंशा के तहत पुलिस अधीक्षक संजीव सिंहा के मार्गदर्शन पर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र पाल की अगुवाई में पुलिस और पैरामिलिट्री बल ने संयुक्त रूप से शनिवार को नगर में पैदल फ्लैग मार्च निकाला और जनता को आदर्श आचार संहिता के पालन का आग्रह किया। कोतवाली परिसर से प्रारंभ हुआ फ्लैग मार्च बस स्टैंड,नर्मदा गंज,मस्जिद मुहल्ला,सब्जी मंडी होते पुरानी डिंडोरी में सम्पन्न हुआ।गौरतलब है कि जिले के समस्त थाना और चौकी प्रभारियों को निर्वाचन हेतु लागू आचार संहिता का पालन कराने फ्लैग मार्च निकालने व निरंतर भ्रमण करने हेतु आदेशित किया गया है।इन्हीं निर्देशों के पालन में आदर्श आचार संहिता और नवरात्रि पर्व को लेकर जिले में पुलिस बल द्वारा पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया है। इस दौरान लोगों से शांति से त्यौहार मनाने और आचार संहिता के तहत ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग करने की अपील की गई। फ्लैग मार्च में कोतवाली प्रभारी नरेंद्र पाल, यातायात प्रभारी गिरवर सिंह उइके सहित अर्धसैनिक बल के जवान शामिल हुते।
आचार संहिता के पालन का किया आग्रह….