जबलपुर,डेस्क । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बंदियों के हितार्थ केन्द्रीय जेल जबलपुर में आज विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी मोहम्मद जिलानी द्वारा बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता संबंधी जानकारी दी गई। उप जेल अधीक्षक मदन कमलेश द्वारा जेल में बंदियों की नियमित कार्यप्रणाली की जानकारी से अवगत कराया गया। पैनल अधिवक्ता श्रीमती सीमा साहू द्वारा भगवान बिरसा मुण्डा की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। विधि छात्रों द्वारा भी बंदियों को संबोधित किया गया तथा बंदियों को उनके संवैधानिक अधिकार, विधिक शिविर, बंदियों को शिक्षा की ओर अग्रेषित करने संबंधी किये गये कार्यो तथा बंदियों को बुराई एवं अनैतिकता से आजादी का संदेश दिया गया। शिविर के अंत में बंदियों द्वारा संकल्प गीत ‘‘हम होंगे कामयाब एक दिन’’ का गायन भी किया गया। इस अवसर पर विधि छात्रों द्वारा जेल का भ्रमण किया गया।
शिविर में मंच का संचालन सहायक जेल अधीक्षक आर.एम. उपाध्याय द्वारा किया गया। शिविर का आयोजन लेखापाल राहुल चौरसिया, सुभाष यादव, अरंविद निवारे, लौंग बाई, राजुल लोधी एवं अन्य जेल स्टाफ तथा जेल पैरालीगल वॉलेंटियर्स की उपस्थिति व सहयोग में सम्पन्न हुआ।