(जबलपुर) गढ़ा गोंडवाना संरक्षण संघ सहित अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मनाया काला दिवस

(जबलपुर) गढ़ा गोंडवाना संरक्षण संघ सहित अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मनाया काला दिवस

जबलपुर। गढ़ा गोंडवाना संरक्षण संघ जबलपुर, अनुसूचित जाति जनजाति संगठनो के अखिल भारतीय परिसंघ जबलपुर एवं अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बुधवार, 9 अगस्त विश्व मूल निवासी आदिवासी दिवस के अवसर गोंडवाना राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा स्थल पहुंचकर सर्वप्रथम पूजन अर्चन कर पुष्पांजली अर्पित की।
मांग की गई कि देश और प्रदेश के अनेकों जिलों दलित आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में आक्रोशित होकर काला दिवस मनाया इस अवसर पर कार्यपालिका, न्यायपालिका और जन प्रतिनिधियों से अनुरोध किया की समरसता का भाव कायम कर इनके हितों का संरक्षण किया जाए और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने की कार्रवाई की जाए।
इस अवसर पर गढ़ा गोंडवाना संरक्षण संघ एवं परिसंघ जबलपुर के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय झारिया, संरक्षक नन्हेंलाल धुर्वे पूर्व विधायक, जिला महासचिव मुक्तेश्वर राव, किशोरी लाल बढ़ेल, रमेश प्रसाद रजक, कोमल प्रसाद, अनिल धनगर, अंजना, दिशा इनवाती, बाल कृष्णा तेकाम, डीएल कोर्चे, गया प्रसाद धुर्वे, राजू चौधरी, अंकिता, कैदारनाथ पोर्ते, नोखेलाल बरकड़े, रघवीर, कले उइके, निरंजन मरावी, सारिका मरकाम, उदयसिंह, बीएल वरकडे, कल्लू सिंह, सारिका मलावी आदि शामिल हुये।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles