जबलपुर: जिला अदालतों में भर्ती मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई आज

जबलपुर: जिला अदालतों में भर्ती मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई आज

जबलपुर, डेस्क। मप्र उच्च न्यायालय द्वारा जिला अदालतों में 1255 पदों पर की जा रही भर्ती को चुनौती संबंधी सभी 20 याचिकाओं पर 22 जुलाई को विशेष बेंच के समक्ष संयुक्त सुनवाई होगी। 18 जुलाई को न्यायमूर्ति वीरेंद्र सिंह की अनुपलब्धता की वजह से मामले की सुनवाई टल गई थी। अब प्रशासनिक न्यायाधीश शील नागू व न्यायमूर्ति द्वारकाधीश बंसल की विशेष युगलपीठ के समक्ष मामला सुना जाएगा। अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर व विनायक प्रसाद शाह याचिकाकर्ताओं की ओर से पक्ष रखेंगे। उन्होंने अवगत कराया कि 8 जुलाई को रजिस्ट्रार जनरल को 10 दिन के भीतर संशोधित परीक्षा परिणाम प्रस्तुत करने निर्देश दिया गया था, जिसका पालन नदारद है।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles