जबलपुर, डेस्क। मप्र हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जबलपुर ने नवोदित वकीलों के लिए कक्षाएं लगाने का निर्णय लिया है। अध्यक्ष संजय वर्मा व सचिव परितोष त्रिवेदी ने अवगत कराया कि इस सिलसिले में समस्त पदाधिकारियों के मध्य विमर्श हुआ। जिसके बाद बार में अकादमिक गतिविधियों को बढ़ावा देने पर सहमति बनी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत अवस्थी व उपाध्यक्ष आशीष तिवारी ने बताया कि पूर्व में इस तरह की व्यवस्था दी। इससे नवोदित वकीलों का उचित मार्गदर्शन होता था। कोविड के कारण दो वर्ष से सारे रचनात्मक कार्य बाधित हो गए। लेकिन अब नए सिरे से प्रयास शुरू किए जाएंगे। सह सचिव दीपक कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र खरे व पुस्तकालय सचिव संगीता नायडू ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं व नवोदित अधिवक्ताओं के बीच संवाद को वक्त का तकाजा निरूपित किया है।