जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के कराये जाने के संबंध में आये सुप्रीम कोर्ट के आदेश में मध्य प्रदेश सरकार संशोधन का आवेदन दायर कर पुन: अदालत से आग्रह करेगी, कि एमपी में ओबीसी आरक्षण के साथ ही चुनाव हों। यह जो स्थिति बनी है, वह कांग्रेस के कारण बनी है, कांग्रेस नहीं चाहती कि ओबीसी को आरक्षण मिले और चुनाव हों, यह आरोप विधायक अशोक रोहाणी ने लगाए, इस मौके पर नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, पूर्व महापौर डॉ. स्वाति गोडबोले उपस्थित रहीं।
विधायक रोहाणी ने कहा कि बिना ओबीसी आरक्षण के नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव कराये जाने की वर्तमान परिस्थिति कांग्रेस के कारण निर्मित हुई है। मप्र में तो 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण के साथ पंचायत चुनाव प्रक्रिया चल ही रही थी, और सरकार द्वारा इसके अंतर्गत वार्ड परिसीमन, वार्डों का आरक्षण, महापौर तथा अध्यक्ष का आरक्षण, मतदाता सूची तैयार करना आदि समस्त तैयारी कर ली गई थी। यहां तक की ओबीसी और अन्य उम्मीदवारों द्वारा नामांकन भी दाखिल कर दिया गया था, लेकिन कांग्रेस इसके खिलाफ मप्र उच्च न्यायालय और सुप्रीम कोर्ट गई, जिससे होने वाले चुनाव प्रभावित हुए और व्यवधान उत्पन्न हुआ।