जबलपुर। लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के प्रदेश व्यापी शुभारंभ के अवसर पर आज यहां मानस भवन में जिला स्तर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले भर से लाड़लियों एवं उनके अभिभावकों को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में शामिल होने आई लाड़लियों का स्वागत तिलक लगाकर और पुष्प वर्षा कर किया गया। इस अवसर पर संभागीय बाल भवन की लाड़लियों द्वारा मध्यप्रदेश गान प्रस्तुत किया गया।
विधायक अशोक रोहाणी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरूआत कन्याओं के पूजन से शुरू हुई। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी., अभिलाष पांडे, रूपा राव, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास शशि उइके, जिला कार्यक्रम अधिकारी एसएल मेहरा भी मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक रोहाणी ने कहा कि आज मातृ दिवस है और लाड़ली लक्ष्मी योजना का उत्सव भी है, अत: आज का दिन गौरवशाली व ऐतिहासिक है। आज प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ हो रहा है, बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ को 10 राज्यों ने लागू किया है यह गौरव की बात है। लाड़ली लक्ष्मी योजना से प्रदेश का लिंगानुपात भी सुधरा है। पहले बेटियों को कुछ लोग बोझ समझते थे किन्तु वे अब वरदान साबित हुई हैं। बेटियां दो परिवारों को रोशन करती हैं, अत: उनका सम्मान करें।
कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना की लाभार्थी बालिकाओं द्वारा जहां आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। वहीं मां तुझे प्रणाम योजना के तहत बाघा-हुसैनीवाला बार्डर की यात्रा कर लौटी जिले की चार लाड़लियों अनुष्का श्रीवास, अलि्फजा अख्तर, सृष्टि कोवडे एवं शिवानी कोष्टा ने अपने अनुभव सुनाये। कार्यक्रम में मेधावी लाड़लियों को सम्मानित किया गया तथा लाड़ली उत्सव के तहत आयोजित कविता पाठ, वाद-विवाद, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता को विजेता लाड़लियों को पुरस्कृत किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाली लाड़लियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लाड़ो अभियान की ब्रांड एम्बेसडर रत्निका श्रीवास्व तथा इंडिया गॉट टैलेण्ट की रनर अप इशिता विश्वकर्मा ने महिला सशक्तिकरण पर गायन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर इन दोनों को सम्मानित भी किया गया।