जबलपुर। ऊँची दुकान फीके पकवान, यह कहावत चरितार्थ हो रही है जबलपुर के नवनिर्मित विमानतल टर्मिनल बिल्डिंग को लेकर जहाँ उच्च स्तरीय सुविधाओं के साथ आकर्षक नयी टर्मिनल बिल्डिंग तैयार है वहीँ जबलपुर से वायु सेवाओं में लगातार आती गिरावट से नए एयरपोर्ट की चमक भी फीकी पड़ रही है। जबलपुर की वायुसेवाओं को लेकर वायुसेवा संघर्ष समिति जबलपुर की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में उद्योगपति, व्यापारी, चिकित्सक, अधिवक्तागण, छात्र, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि आदि सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर वायुसेवा संघर्ष समिति के हिमांशु खरे ने जबलपुर सांसद राकेश सिंह का धन्यवाद दिया, जिनके अथक प्रयासों से जबलपुर एयरपोर्ट की नयी टर्मिनल बिल्डिंग बनकर तैयार हुई है। उन्होंने बताया कि जबलपुर के साथ वायुसेवाओं में विमानन कंपनियों ने हमेशा ही सौतेला व्यवहार किया है। एयर पैसेंजर लोड फैक्टर अधिक होने के बावजूद जबलपुर से विमानन सेवाओं में कटौती की गयी है। हिमांशु खरे ने बताया कि जबलपुर को आज चेन्नई, कोलकाता, पुणे, अहमदाबाद, बेंगलुरु, लखनऊ, आदि शहरों से जोड़नेकी आवश्यकता है जिसके लिए यह मंच, पुरजोर आंदोलन करेगा।
महाकौशल क्षेत्र के सभी उद्योगपति, व्यापारी, चिकित्सक एवं अन्य संस्थाओं की एक वृहद बैठक शीघ्र ही आयोजित की जाएगी क्योंकि महाकौशल क्षेत्र के सभी जिलों के यात्री जबलपुर से ही उड़ान भरते हैं तथा वे सभी इससे प्रभावित हुए हैं, यह कथन है डॉ. राजेश धीरवाणी का। उनके बात का समर्थन करते हुए उपस्थित समुदाय ने यह सर्वसम्मत निर्णय लिया कि शीघ्र ही महाकौशल क्षेत्र के सभी संस्थाओं की एक विशाल बैठक जबलपुर में आयोजित की जाएगी।
श्रीमती अर्चना भटनागर ने इस अवसर पर कहा कि एयरलाइन कंपनियों के साथ जबलपुर की वायुसेवा के विस्तार को लेकर हर संभव प्रयास किये जायेंगे। इसके लिए राष्ट्रीय चैम्बरों का भी सहयोग लिया जायेगा तथा जबलपुर की वायुसेवाओं की मार्केटिंग की जाएगी।
इस अवसर पर शंकर नाग्देव ने कहा की अब ज्ञापन देने का दौर समाप्त हो चुका है और जबलपुर की अस्मिता के संघर्ष में सभी को आगे आना होगा तथा अपना योगदान देना होगा।
बैठक में मनेरी उद्योग संघ अध्यक्ष रवि गुप्ता, जबलपुर चैम्बर सचिव पंकज माहेश्वरी, कर अधिवक्ता अभिषेक ध्यानी, महाकौशल चैम्बर उपाध्यक्ष हेमराज अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय वर्मा, फेडरेशन कार्यसमिति सदस्य बलदीप मैनी, होटल एसोसिएशन सचिव अरुण पवार, कैट प्रदेश सचिव दीपक सेठी, गारमेंट एसोसिएशन अध्यक्ष दीपक जैन, मध्यप्रदेश सराफा एसोसिएशन उपाध्यक्ष अजय बख्तावर उमरिया डुंगरिया औद्योगिक क्षेत्र अध्यक्ष मुनींद्र मिश्रा, रिछाई औद्योगिक क्षेत्र से विकास मित्तल, जबलपुर इमीटेशन बैंगल एसोसिएशन अध्यक्ष अभिषेक जैन, मावे अध्यक्ष भावना मदान, मोनिका जॉली, सीए अनिल अग्रवाल, शिशिर नेमा, क्रेडाई अध्यक्ष धीरेश खरे, निखिल पाहवा, राजीव अग्रवाल, राजेश सराफ, उमेश सोनी, सुशिल सोनी, आदित्य जैन, सुनील महावर, इंद्र कुमार सोनी, नितिन भटनागर, तन्मय चौधरी आदि ने जबलपुर की वायुसेवाओं के विस्तार को लेकर अपने विचार रखे।