◆ छल पूर्वक राजस्व रिकॉर्ड में भी नाम चढ़वाने का आरोप
डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। जिले समनापुर विकासखंड अंतर्गत चांदरानी निवासी किसान जिस भूमि पर विगत 17 साल से खेती कर फसल उगा रही महिला को अचानक पता लगा कि जिस जमीन पर वह अन्न ऊगा रही है उस जमीन के दस्तावेज में उसका नाम नदारत है। मामला जिले के समनापुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम चांद रानी का हैं जहाँ चांद रानी निवासी सीता राम उम्र 30 वर्ष ने वर्ष 2005 में शामिल खाते की कृषि कार्य हेतु 0.60 हेक्टेयर भूमि सावित्रीबाई, वीरेंद्र सिंह, झाम सिंह तथा विमला से 20000 में खरीदा था जिसमें वह विगत वर्ष 2005 से लेकर अभी तक खेती कर रही है। लेकिन 17 साल बीतने के बाद सावित्रीबाई, वीरेंद्र सिंह, झाम सिंह और विमला के द्वारा राजस्व रिकॉर्ड में छल पूर्वक उक्त जमीन को अपने नाम करवा लिया है। पीड़िता के पुत्र नंदू सिंह के द्वारा कलेक्टर को लिखित शिकायत देकर न्याय की मांग की गई है।