डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। शहपुरा भारतीय किसान संघ जिला डिंडौरी के जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू ने आज दिन शनिवार को जिला अस्पताल डिंडौरी पहुंचकर रक्त अल्पता से पीड़ित बच्चे को रक्त दान किया है। बता दे कि बिहारी लाल साहू जिला डिंडौरी सहित कई जिलों के किसानों को नि:शुल्क जैविक खेती करने का गुण सीखा रहे है। साथ ही कृषकों की समस्याओं को प्रशासन व सरकार तक पहुंचा करके उनकी समस्याओं का निराकरण करने का कार्य कर रहे। इस तरह लगातार जन हितैषी कार्य कर रहे हैं।