◆ मासिक धर्म के प्रति बदल रही समाज की सोच, किशोरियां भी हो रहीं जागरूक:-
(रामसहाय मर्दन) डिंडौरी । अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर किशोरियों को जागरूक करने के लिए सामाजिक संगठनों ने जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मासिक धर्म को लेकर किशोरियों को जागरूक किया गया। इसके प्रति अब किशोरियों ही नहीं बल्कि समाज की भी सोच बदल रही हैं।अब युवतियां इस विषय पर खुलकर चर्चा करने लगी हैं। इसी तारतम्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर में राष्ट्रीय किशोर कार्यक्रम के अन्तर्गत माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन अमरपुर बीएमओ डॉ. मेज़र प्रेम सिंह कुशराम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस मौके पर बताया गया की किशोरियों को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन हेतु सार्वजनिक जागरुकता बढाने प्रचार-प्रसार किया जाना अति आवश्यक है। जिसमें डिजीटल मीडिया के माध्यम से जागरूकता फैलना, पोस्टर बैनर विद्यालय में किशोरियों पर विशेष परामर्श का आयोजन कर जागरूक करना अति आवश्यक है।
◆ माहवारी की बात करन में महिलाएं करती हैं संकोच:-
ए. एन. एम. द्वारा माहवारी स्वच्छ को सेनेटरी नैपकीन वितरण व संवेदीजन का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। व्यक्ताओं ने बताया की माहवारी के दिनों में ध्यान न रखने से कई तरह के संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। समाज में महिलाएं माहवारी की बात खुलकर करने में संकोच करती है। इसी को लेकर प्रत्येक वर्ष 28 मई का विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया जाता है।
◆ एन एम से संपर्क कर सलाह लेते रहना चाहिए:-
किशोरियों को स्वच्छता के साथ-साथ स्वास्थ्य के बारे में भी ध्यान देना चाहिये। जैसे पोषण युक्त भोजन कर हरे ,फलदार , सब्जियां, ताजे फल ,दूध सप्ताह में एक आयरन की गोली नियमित लेनी चाहिए। इसके साथ ही अपनी ए एन एम से संपर्क कर सलाह लेती रहना चाहिए। इस मौके पर बीएमओ डॉ मेज़र प्रेम सिंह कुशराम,बीसीएम अनिल हंसराज ,बीपीएम अनुराग चौकसे ,RKSk डॉ आकाश सिन्द्राम, एवं उमंग स्वास्थ्य केंद्र परामर्शदाता संजीव वर्मा, ट्रेनर रितेश बर्मन,लक्ष्मी,महिमा एव RKSK साथिया सुषमा,नताशा,चाँदनी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।