डिंडौरी| अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लंबित प्रकरणों का 15 दिनों में निपटारा करने के निर्देश दिए…

डिंडौरी| अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लंबित प्रकरणों का 15 दिनों में निपटारा करने के निर्देश दिए…

प्रदेश में श्रमिकों के कल्याण के लिए 19 प्रकार की योजनाएं संचालित है…

श्रमिकों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति प्रतियोगिता परीक्षा और विदेश की पढ़ाई पर मदद का प्रावधान है…

प्रदेश में श्रमिकों के बच्चों को कौशल उन्नयन के क्षेत्र में प्रशिक्षित कर हुनरमंद बनाया जायेगा….

अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल के योजनाओं की समीक्षा की..

डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| अध्यक्ष हेमंत तिवारी भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल भोपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में पंजीकृत श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों के कल्याण हेतु भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के द्वारा 19 प्रकार की योजनाएं संचालित की है। प्रदेश में श्रमिकों को भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य किया गया है। इससे निर्माण श्रमिको के परिवार को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज की पात्रता होगी। अध्यक्ष हेमंत तिवारी बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रुद्रेश परस्ते, नगर पंचायत डिंडोरी अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस, कलेक्टर विकास मिश्रा, पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरुण कुमार विश्वकर्मा, एसडीएम डिंडोरी बलवीर रमन सहित मजदूर संघ के अध्यक्ष, सदस्य और विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने बताया कि मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के द्वारा भोपाल में अंतरराष्ट्रीय स्तर का आईटीआई स्थापित किया गया है। भविष्य में उक्त आईटीआई में निर्माण श्रमिकों के बच्चों को प्रशिक्षण देकर कौशल उन्नयन के क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जाएगा । उन्होंने बताया कि श्रमिकों के बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफल होने पर आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है । श्रमिकों के बच्चों को विदेश में नि:शुल्क उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए योजनाएं भी संचालित है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के चार स्थानों पर श्रमोदय आवासीय विद्यालयों की स्थापना की गई है। जिससे श्रमिकों के बच्चे गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा प्राप्त कर सकें।

अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने श्रमिकों के परिवार के सदस्यों को मुख्यमंत्री कन्या विवाह या निकाह योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रमिकों के बच्चों के लिए संचालित सुपर 5000 योजना की भी समीक्षा की। मुख्यमंत्री जन कल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना, उपकरण अनुदान योजना, साईकिल अनुदान योजना,प्रसूति सहायता योजना, खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, मुख्यमंत्री नगरी आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, निर्माण पीठा श्रमिक आश्रय योजना सहित समस्त योजनाओं की समीक्षा की।

अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत लंबित प्रकरणों को 15 दिवस में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर पंचायत डिंडोरी शहपुरा सहित जनपद पंचायतों और ग्राम पंचायतों में श्रमिकों के लिए रैन बसेरा भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा। श्रमिकों के लिए निर्माण पीठा श्रमिक आश्रय योजना के तहत शेड निर्माण के लिए स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए। अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने इस अवसर पर जिला श्रम कार्यालय डिंडोरी का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति और रिकार्डों के संधारण का भी अवलोकन किया।

 

editor

Related Articles