डिण्डौरी, रामसहाय मर्दन| सहायक मीडिया सेल प्रभारी जिला डिण्डौरी द्वारा बताया गया वनपरिक्षेत्र करंजिया(पूर्व) के अंतर्गत आरक्षित वनक्षेत्र के कक्ष क्र. 834 में आरोपी नेमीदास पनिका द्वारा वन्यप्राणियों के शिकार के उददेश्य से जीआई वायर फैलाकर 11 के.व्ही. की विद्युत लाईन से करेंट फैलाया गया था,जिसकी चपेट में आने से 1 नग सियार (जोकि वन्यप्राणी अनुसूची 1 का प्राणी है), 4 नग भैंस एवं 1नग गाय की करेंट लगने से मत्यु हो गयी । प्रकरण में वनपरिक्षेत्र अधिकारी, करंजिया (पूर्व) दवाराआरेपी के विरूदध पीओआर क्र. 1026/2008 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर, आरोपी को माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, जिला डिप्डौरी के समक्ष प्रस्तृत किया गया, प्रकरण की गभीरता को देखते हेतु माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को दिनांक 16/05/2024 तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । अभियोजन की ओर से लक्ष्मीनारायण साह, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी डिण्डौरी दवारा सशक्त संचालन किया गया ।