डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रत्नाकर झा ने मंगलवार को मतदान केन्द्र बघाड़ का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केन्द्र में विद्युत, पानी, शौचालय, फर्नीचर व्यवस्था, दरवाजे-खिड़कियां, मतदान दलों के लिए रूकने की व्यवस्था, दूरभाष एवं मोबाईल कनेक्टिविटी के बारे में जानकारी ली। निरी्रक्षण के दौरान मतदान केन्द्रों की सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपंन्न कराया जाएगा। इसके लिए मतदान दलों और सेक्टर अधिकारियों को मास्टर टेनर्स के माध्यम से निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गणेश पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री आरईएस डी.एस. बघेल सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
◆ रामगूड़ा से बघाड़ पहुंच मार्ग का निरीक्षण:-
कलेक्टर रत्नाकर झा नेे रामगूड़ा से बघाड़ पहुंच मार्ग का निरीक्षण किया। घाट कटिंग एवं सड़क निर्माण कार्य की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सडक निर्माण का कार्य गुणवत्तापूर्वक समय-सीमा में पूरा करने को कहा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गणेश पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री आरईएस डी.एस.बघेल सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।