जिले के सभी अधिकारी स्कूल/छात्रावासो का निरीक्षण करेंगे…
गोंडी पेंटिंग से चमकेगी कलेक्ट्रेट में स्थित लाड़ली लक्ष्मी वाटिका की दीवारें…
जिले में धार्मिक और ट्राइबल टूरिज्म को बढ़ावा दिया जायेगा..
डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| कलेक्टर विकास मिश्रा ने जिले से स्थानन्तरित हुए सभी अधिकारी/ कर्मचारियो को कलेक्टर की अनुमति के बिना रिलीव नही करने के निर्देश दिए है। अब ज़िले से स्थानांतरण हुए अधिकारी/कर्मचारियों के रिलीवर आने के बाद ही उन्हें रिलीव किया जा सकेगा। उन्होंने उक्त निर्देशो का कड़ाई से पालन करने को कहा है। कलेक्टर विकास मिश्रा सोमवार को कलेक्ट्रेड सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में उक्त निर्देश दिए। कलेक्टर विकास मिश्रा ने सभी अधिकारियों को विभागीय योजनाओं और निर्माण कार्यो के बजट का समुचित उपयोग करने को कहा है। जिससे आवंटित बजट किसी भी स्थिति में लैप्स न हो सके। कलेक्टर विकास मिश्रा ने जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों का उत्तर अनिवार्य रूप से समय सीमा में देने के निर्देश दिए है। उन्होंने प्रथम स्तर पर प्रेषित पत्र की जानकारी और दूसरी बार पत्रों का उत्तर देने को कहा।
कलेक्टर विकास मिश्रा ने सभी विभाग प्रमुखों को अपने अधीनस्थ कार्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए है।जिससे कार्यालय की व्यवस्था दुरुस्त रहे और कार्यालयो का संचालन बेहतर ढंग से हो सके। उन्होने डिंडौरी जिले की प्रगति के लिए आगामी वर्षो के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए है। जिससे डिंडौरी जिले में विकास कार्य और शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कर हितग्राहियो को लाभ दिया जा सके। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने सीएम राइज स्कूल और मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान से हुई प्रगति की समीक्षा की।उन्होंने जिले में पात्र हितग्राहियो के लिए आयुष्मान भारत कार्ड बनाने के निर्देश दिए। जिससे आयुष्मान कार्डधारक हितग्राही पांच लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज करा सके।कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने जिले के स्कूल और छात्रावासों की स्थिति को सुधारने के सभी जिला और जनपद स्तरीय अधिकारियों को निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। सभी अधिकारी निरीक्षण टीप में स्कूल और छात्रावासों की व्यवस्था किस प्रकार है इसकी रिपोर्ट तत्काल कलेक्टर/अपर कलेक्टर को व्हाट्सएप में भेजेगे। जिससे स्कूल और छात्रावासों की कमियों में सुधार कर उन्हें बेहतर बनाया जा सके। कलेक्टर विकास मिश्रा ने कलेक्ट्रेट में स्थित लाडली लक्ष्मी गार्डन की दीवारों पर गोंडी पेंटिंग के माध्यम से शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। गोंडी पेंटिंग से प्रचार प्रसार का कार्य पाटनगढ़ के गोंडी पेटिंग के पेंटरों के माध्यम से किया जायेगा कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने जिले में ट्राइब टूरिज्म और धार्मिक टूरिज्म को बढ़ावा देने की बात कही। इसके लिए विकासखंड शहपुरा के ग्राम मालपुर, विकासखंड बजाग के ग्राम कारोपानी और विकासखंड करंजिया के ग्राम पाटनगढ़ का चयन किया जायेगा।
कलेक्टर विकास मिश्रा ने जिले में बढ़ती हुई ठंड से बचाव के लिए बस स्टैंड, सार्वजनिक और धर्मिक स्थानों पर अलाव जलाने के निर्देश दिए है। जिससे जिले के नागरिकों को ठंड से राहत मिल सके। उन्होंने अस्पतालों, छात्रावासो और जरूरतमंदो को गर्म कपड़े वितरित करने को कहा है। जिले में कोई भी नागरिक ठंड से परेशान नही होना चाहिए। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने निर्माण कार्य स्थल पर योजना का नाम, कार्य और लागत सहित समस्त जानकारी से संबंधित बोर्ड लगाने के निर्देश दिए है। जिससे निर्माण कार्यो में पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को अपने कार्यालयों के कंप्यूटरों को प्रति सप्ताह निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यो को गुणवत्ता पूर्वक पूरा करने को कहा है। कलेक्टर विकास मिश्रा ने जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में संचालित चिकित्सा सुविधाओं में सुधार करने के निर्देश दिए है। जिससे मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सके। आयोजित समय सीमा की बैठक में अपर कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, एसडीएम डिंडौरी बलवीर रमण, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमेश मरावी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ संतोष शुक्ला, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला और बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूलता सिंह, जिला योजना अधिकारी ओपी सिरसे, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान रावेंद्र मिश्रा सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।