(रामसहाय मर्दन) डिंडौरी । भारत सरकार मे केन्द्रीय राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते पंचायती चुनाव एवं 01 जून को भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के आगमन पर होने जा रहे कार्यकर्ता सम्मेलन मे उसकी तैयारियों का जायजा लेने जिला भाजपा कार्यालय मे पहुॅचे जहाॅ भाजपा कार्यकर्ताओं को उन्होने सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार कार्यकाल के 08 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन 30 मई से 01 जुलाई तक चलाया जाना है। जिसमे कमजोर बूथों का मुल्यांकन कर उन्हें शसक्त किया जाना है। जिसके लिए दोनो विधानसभावार संयोजक की नियुक्ति की गई है। 30 मई को महिला मोर्चा के द्वारा असहाय बच्चे जिनके माता पिता कोविड़ के दौरान स्वर्गवास हो गये है ऐसे असहाय बच्चो से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सीधे संवाद करेगे।साथ ही साथ जो लाभार्थी जैसे उज्जवला योजना, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, श्रमिक कार्ड, लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभाविंत हो रहे है, उनको चिन्हिकिंत करके भाजपा के कार्यकर्ता उससे सम्पर्क कर चर्चा करेगे और अनुभव साझा करेगे। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव मे पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला सदस्य जो भी प्रत्याशी हो वह शिक्षित, योग्य, ईमानदार हो ऐसे व्यक्तियो का चयन करे ताकि भाजपा की अधिक से अधिक उम्मीदवार जीत कर आयें। भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत ने कहा कि हम सभी को बूथ सशक्तीकरण के लिए कार्य करना है और लगभग सभी कार्यकर्ताओ को कोई न कोई मतदान केन्द्र की जिम्मेदारी लेना है जिससे हमारी विचारधारा से लोग जुड़ सके साथ ही केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ का प्रचार- प्रसार करना है ताकि त्रि-स्तरीय पंचायती चुनाव मे हमारी भागीदारी सुनिश्चित हो सके। मंच का संचालन जिला महामंत्री अवधराज बिलैया ने एवं आभार जिला मीडिया प्रभारी सुधीरदत्त तिवारी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान रिटा. बी.ई.ओ. सी.बी.उरैती सहित बड़ी संख्या मे महिलाओ ने केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की उपस्थिति मे भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान पूर्व विधायक दुलीचंद उरैती, जिला महामंत्री जयसिंह मरावी, पूर्व जिला महामंत्री राजेन्द्र पाठक, जिला उपाध्यक्ष सुशीला मार्को, प्रीतम मरावी, इन्द्रावती धुर्वे, जिला मंत्री मनका सिंह वनवासी, जिला कार्यालय मंत्री पुनीत जैन, जिला सोशल मीडिया सहप्रभारी आशीष वैश्य महिलामोर्चा जिलाध्यक्ष नरवदिया मरकाम, युवामोर्चा जिलाध्यक्ष अविनाश छावड़ा, मण्डल अध्यक्ष कृष्णकुमार मिश्रा, हेमसिंह राजपूत, राजकुमार मोंगरे, सुदील बरमैया, रामलाल रजक, राजकुमार बर्मन, कुंवरिया मरावी, जयसिंह सरैया, पीताम्बर पाराशर, तरूण ठाकुर, चन्द्रर सिंह परमार, शान्तनु पाठक, यशवंत तोमर, महर सिंह तेकाम, संत सिंह, द्वारका ठाकुर, कार्तिकराम उददे, रामसिंह तेकाम, बाबूलाल बंजारा, कमलदास गायग्वाड़, राजेश यादव, पुष्पेन्द्र तेकाम, दलपत मरावी, गोंविन्द तेकाम, पारस सिंह गौतम, दीनदयाल ठाकुर, मधु तेकाम, छोटा सिंह, परम सिंह मरावी, चरण कुलेश, अश्वनी कुमार धुर्वे, मंगल सिंह उरैती, बलराम सिंह, गिरीश नंदा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।