(रामसहाय मर्दन) डिंडौरी। केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने सोमवार को कलेक्ट्रेट प्रांगण में आयोजित सामाजिक अधिकारिता षिविर बैटरी चलित ट्राई साईकिल एवं अन्य उपकरण वितरण कार्यक्रम में 31 दिव्यांगों को ऐपिड योजना से स्वीकृत बैटरी चलित ट्राईसाईकिल वितरण किया। दिव्यांगों ने ट्राईसाईकिल मिलने पर खुशी जाहिर की। केन्द्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने दिव्यांगों की मदद के लिए सभी को आगे आने को कहा है। उन्होंने 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले हितग्राहियों का चयन कर उन्हें बैटरी चलित ट्राई साइकिल वितरित करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर डिंडौरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम, कलेक्टर रत्नाकर झा, पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, अध्यक्ष नगर पंचायत डिंडौरी पंकज सिंह तेकाम, अपर कलेक्टर अरूण कुमार विष्वकर्मा, एसडीएम डिंडौरी बलवीर रमण, अवधराज बिलैया, उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग श्याम सिंगौर सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।