डिंडौरी: ग्राम पंचायत चांदरानी में निर्विरोध उपसरपंच चुनी गई रेवती बाई।

डिंडौरी: ग्राम पंचायत चांदरानी में निर्विरोध उपसरपंच चुनी गई रेवती बाई।

डिण्‍डौरी (रामसहाय मर्दन)। जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत चांदरानी में निर्विरोध उपसरपंच चुना गया। बता दे कि उपसरपंच चुनाव के लिए चुनाव में पीठासीन अधिकारी के द्वारा चुनाव कराया गया। जिसमें दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए चुनाव कराने की विस्तृत जानकारी नवनिर्वाचित पंचों को दिया गया गौरतलब यह रहा कि सभी पंचों के द्वारा निर्विरोध उपसरपंच रेवती बाई पति ठाकुर सिंह को चुना गया। नवनिर्वाचित सरपंच ने रेवती ने अभिभाषण में सभी पंचों का अभिवादन करते हुए शपथ लिया कि पूर्ण निष्ठा के साथ अपने दायित्व एवं कर्तव्यों का पालन करते हुए उपसरपंच के पद की गरिमा को बनाते हुए पंचायत के कार्य को निष्पक्ष रुप से निष्पादन करूंगी, किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करूंगी।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles