डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रत्नाकर झा के निर्देशन में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत ग्राम पंचायत जोगीटिकरिया जनपद पंचायत डिंडौरी में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मतदान करने का संदेश दिया गया। मतदाता जागरूकता के लिए नारे लगाए गए ’’पहले हमारा वोट डलेगा, चूल्हा इसके बाद जलेगा’’।