◆जनपद क्षेत्र क्रमांक 08 की प्रत्याशी है लिपिक की पत्नी
◆ आचार संहिता के दौरान पत्नी के लिये कर रहे प्रचार प्रसार
डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। अमरपुर। जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक आठ अमरपुर के समस्त प्रत्याशियों ने जनपद पंचायत अमरपुर में पदस्थ उच्च श्रेणी लिपिक वी. पी. तिवारी को जनपद अमरपुर से किसी अन्य क्षेत्र में पदस्थ करने की मांग की है। गौरतलब है कि जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक आठ (अमरपुर) से जनपद पंचायत में पदस्थ लिपिक की पत्नी मालती तिवारी प्रत्याशी है तथा जनपद पंचायत अमरपुर में पदस्थ लिपिक सारे नियम कायदे ताक में रखकर अपनी पत्नी का चुनाव में प्रचार प्रसार कर रहे है। क्षेत्र के अन्य प्रत्याशियों ने अमरपुर क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी को लिखित शिकायत कर लिपिक वी. पी. तिवारी को अमरपुर जनपद से किसी अन्य जनपद में पदस्थ करने की माँग की है।