◆ जिले में कुल 1538 वार्डोंं में होगा चुनाव/3644 पंच निर्विरोध चुने गए:-
डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। जिले में त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर ग्रामीणों की ओर से सूझबुझ का परिचय देते हुए की सहमति से 3644 वार्डों में पंचों को निर्विरोध चुना गया है। गौरतलब हैं कि जिले में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पंचों का निर्विरोध निर्वाचन किया जा रहा है। जिले में 364 ग्राम पंचायतों में पंच पद के लिए कुल 5308 वार्ड है, जिसमें 3644 वार्डों में पंचों को निर्विरोध चुन लिया गया है। अब महज 1538 वार्डो में ही पंचों का चुनने के लिए मतदान कराया जाएगा। डिण्डौरी जिले के शाहपुरा जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहराकला और बरगांव में भी महिला सरपंच निर्विरोध रूप से चुनी गई। पिछले पंचायत चुनाव में जिले भर के लगभग 1700 पंच निर्विरोध चुने गए थे इस बार आंकड़ा दोगुना पहुंच गया है। आवेदन वापसी के अंतिम दिन जिला पंचायत सदस्य के 5 तथा जनपद पंचायत के 21 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया। जिला पंचायत के 10 क्षेत्रों के लिए 74 उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमाएंगे। शुक्रवार की देर शाम तक पंच, सरपंच, जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित करने का दौर जारी रहा। जिला पंचायत चुनाव में सबसे दिलचस्प मुकाबला जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 में होना है। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए जिले भर से 10 क्षेत्रों के लिए कुल 80 आवेदन जमा किए गए थे। आवेदन की जांच के उपरांत एक आवेदन आपराधिक मामला होने के चलते निरस्त कर दिया गया 5 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिये। 3 चरणों में संपन्न होने जा रहे नगरीय निकाय के चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के लिए उम्मीदवारों के समर्थकों ने प्रचार प्रसार की बागडोर संभाली है। चुनाव चिन्हों के आवंटन के बाद अब उम्मीदवार और उसके समर्थक अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं। जिले में दूसरे और तीसरे चरणों के मतदान के लिए भी विभिन्न क्षेत्रों से अपनी दावेदारी रखने वाले जनपद ग्राम पंचायत और जिला पंचायत के उम्मीदवारों ने जनता के बीच पहुंचकर लुभाने का प्रयास शुरू कर दिये हैं।