◆ कलेक्टर रत्नाकर झा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में दिए निर्देश
डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि जिले के सभी ग्रामों में 3 किलोमीटर की सीमा तक सड़क किनारे वृक्षारोपण किया जाएगा। उन्होंने वृक्षारोपण के लिए सम्पूर्ण तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। अमृत सरोवर अभियान के अंतर्गत निर्माण किये गए तालाबों की मेंढों पर भी वृक्षारोपण किया जाएगा। उन्होंने वृक्षारोपण के लिए उद्यानिकी विभाग को पर्याप्त पौधे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर झा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभागीय कार्याें की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजू अरूण कुमार, एसडीएम डिंडौरी बलवीर रमण, एसडीएम शहपुरा श्रीमती काजल जावला, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रमेश मरावी, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान राघवेन्द्र मिश्रा, जिला योजना अधिकारी ओ.पी. सिरसे सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर झा ने अमृत सरोवर अभियान के अंतर्गत स्टाॅप डेम/तालाब निर्माण कार्याें की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण कार्याें की लगातार माॅनीटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर झा ने जल जीवन मिशन के कार्याें और सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की। उन्होंने पुष्कर धरोहर समृद्धि अभियान, जाति प्रमाण पत्र अभियान, दुग्ध डेयरी, हेरीटेज मदिरा ईकाई, तथा टीकाकरण की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। कलेक्टर झा ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने राशन आपके ग्राम योजना के तहत संचालित वाहनों का नियमित रूप से भुगतान करने को कहा। ग्राम चकदेही में राशन आपके ग्राम योजना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने पर जांच करने के निर्देश दिए। कलेक्टर झा ने रबी उपार्जन गेंहू, चना, एवं मसूर खरीदी की समीक्षा की। उन्होंने किसानों का शत-प्रतिशत भुगतान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर झा ने उचित मूल्य की दुकानों के लिए खाद्यान्न उठाव की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने उचित मूल्य की दुकान से स्कूलों, आंगनबाडी केन्द्रों एवं उपभोक्ताओं का खाद्यान्न नियमित रूप से उठाव करने के निर्देश दिए। कलेक्टर झा ने कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए 12 से 14 वर्ष की आयु तक के सभी बच्चों के टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जिले के सभी स्कूलों, आंगनबाडी केन्द्रों और शासकीय भवनों में अनिवार्य रूप से नल एवं विद्युत कनेक्शन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर झा ने ग्राम दुनिया बघाड़ के लिए सड़क मरम्मत कार्याें को गुणवत्तापूर्वक पूरा करने को कहा। उन्होंने अमृत सरोवर एवं पुष्कर धरोहर समृद्धि योजना के तहत निर्माण किये जा रहे तालाबों को राजस्व रिकार्ड में दर्ज करने के निर्देश दिए।