(डिंडौरी) जिले के 591 विद्यार्थियों के बैंक खाते में आए 25-25 हजार रू.सीएम से लैपटाप की राशि पाकर छात्रों के खिले चेहरे….

(डिंडौरी) जिले के 591 विद्यार्थियों के बैंक खाते में आए 25-25 हजार रू.सीएम से लैपटाप की राशि पाकर छात्रों के खिले चेहरे….

कार्यालय जिला शिक्षा विभाग में संपन्न हुआ प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन समारोह….

डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा आज भोपाल में आयोजित ’’प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह’’ में विद्यार्थियों के बैंक खाते में लैपटाप के लिए सिंगल क्लिक से प्रति विद्यार्थी 25 हजार रुपए राशि का अंतरण किया गया। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित सत्र 2022-23 की कक्षा-12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रथम प्रयास में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय के लिए यह राशि दी गई है। इस अवसर पर कार्यालय जिला शिक्षा विभाग डिंडौरी में आयोजित जिला स्तरीय ’’प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह’’ में जिले के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के कुल 591 विद्यार्थी लाभांवित हुए। डिंडौरी के जिला स्तरीय कार्यक्रम में भोपाल में आयोजित ’’प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह’’ का लाईव प्रसारण भी किया गया।

मुख्यमंत्री चौहान ने डिंडौरी जिले के 591 विद्यार्थियों के बैंक खाते में लैपटॉप क्रय के लिए एक करोड़ 47 लाख 75 हजार रूपए की राशि अंतरित की गई है। जिसमें 59 शासकीय विद्यालयों के 211 छात्र और 296 छात्राएं तथा 07 अशासकीय विद्यालयों के 37 छात्र और 47 छात्राएं लाभांवित हुईं हैं। लैपटॉप खरीदने के लिए राशि पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे। छात्रों ने अपने मामा और प्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान के प्रति लैपटॉप खरीदने की राशि देने के लिए हृदय से आभार जताया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों से कहा कि वे उन्हें बहुत प्यार करते हैं और उनके सपनों को कभी मरने नहीं देंगे। विद्यार्थी तेजी से आगे बढ़ें, उनका भविष्य सुरक्षित हो, इसके लिए हमारी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। अगले साल से सभी टॉपर बच्चों को स्कूटी दी जाएगी। लैपटॉप देने की योजना एमपी बोर्ड के साथ-साथ सीबीएसई बोर्ड में भी लागू होगी।

’’तुम चाहो तो ब्रह्मांड पर भी कमांड कर सकते हो’’….

मुख्यमंत्री चौहान ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को भगवान ने समान बुद्धि दी है। यदि वह अपनी क्षमताओं का अधिकतम उपयोग करे तो कठिन से कठिन कार्य कर सकता है। तुम चाहो तो ब्रह्मांड पर भी कमांड कर सकते हो। पूरी एकाग्रता के साथ मेहनत करो, मामा तुम्हें अध्ययन के लिए हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराएगा। अपनी क्षमताओं का पूरा उपयोग करो और प्रदेश, देश, दुनिया में अपना नाम रोशन करो। माध्यमिक शिक्षा मण्डल की सत्र 2022-23 की कक्षा 12वीं की परीक्षा में प्रदेश भर में 78 हजार 641 विद्यार्थियों ने प्रथम प्रयास में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक अर्जित किये हैं। प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनान्तर्गत ये सभी विद्यार्थी लाभान्वित हुए। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रति विद्यार्थी 25 हजार रुपए राशि के मान से पूरे प्रदेश के कुल 78 हज़ार 641 विद्यार्थियों के खातों में कुल 196 करोड़ 60 लाख 25 हजार रूपये की राशि अंतरित की।

editor

Related Articles