◆ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई जिला शांति समिति की बैठक
डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि जिले में विश्व आदिवासी दिवस, मोहर्रम, रक्षाबंधन, कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक मनाया जायेगा। जिले में उक्त पर्व मनाने एवं कानून व शांति व्यवस्था संधारण के लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। कलेक्टर रत्नाकर झा बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित कर आवष्यक दिशा-निर्देष दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, अपर कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ सिंह, एसडीएम डिंडौरी बलवीर रमण, नगर पंचायत उपाध्यक्ष महेश पाराशर, नरेन्द्र राजपूत, जयसिंह मरावी, डॉ. हॉजी इकबाल, अवधराज बिलैया, पवन शर्मा, सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं जिला शाति समिति के सदस्य मौजूद थे। कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति आयोजित पर्वों के अवसर पर आवागमन को बाधित नहीं करेगा। कार्यक्रमों में बिना अनुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग और रैलियों का आयोजन नहीं किया जा सकेगा। आयोजकों को रैली कार्यक्रम का रूटचार्ट बताना होगा। जिससे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा सकें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान प्रकाश का समुचित प्रबंध किया जाए। रक्षाबंधन पर्व के दौरान कजलियां बिसर्जन के अवसर पर घाटों में सुरक्षा के प्रबंध किये जाएं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चिकित्सा दल को तैनात रखें और किसी भी प्रकार की घटना, दुर्घटना होने पर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर झा ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस, मोहर्रम एवं कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित रैली में शामिल होने वाले व्यक्तियों और वाहनों की संख्या बतानी होगी। जिससे आवश्यक पुलिस बल लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों में रैली का आयोजन शांतिपूर्वक करना होगा। पुलिस विभाग के सीसीटीव्ही कैमरे से आयोजित कार्यक्रमों और रैलियां पर निगरानी रखी जाएगी। जिससे कार्यक्रमों में उपद्रव करने वाले तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई की जा सके। कलेक्टर श्री झा ने उक्त कार्यक्रमों का आयोजन साफ-सुथरे ढंग से करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थल में डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखने को कहा। जिससे कार्यक्रम में उपयोग करने वाले दौना-पत्तल इत्यादि डस्टबिन में ही डाला जा सके। कलेक्टर श्री झा ने ’’हर-घर तिरंगा’’ अभियान के तहत सभी व्यक्तियों को अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान में सभी नागरिकां की भागीदारी सुनिश्चित रहेगी। उन्होंने सभी नागरिकों को व्हॉटस्अप डीपी में भी तिरंगा ध्वज लगाने के निर्देश दिए।