(रामसहाय मर्दन) डिंडौरी।जिला मुख्यालय में आज शाम लगभग 4:30 बजे आई तेज आंधी- तूफान ने तब अफरा- तफरी मच गई जब अचानक आई तेज आंधी-तूफान ने पुरानी डिंडौरी स्थित मंडला स्टैंड के किराना दुकान के सामने लगी टीन सेट उड़कर विद्युत लाइन से जा टकराया। गौरतलब यह रहा कि जब टीन सेट हवा में उड़ कर दुकान के ऊपर से जा रही विद्युत लाइन से टकराई तो लाइट बंद थी नहीं तो किराना दुकान में लगी ग्राहकों की भीड़ में बड़ी अनहोनी हो जाती है। वहीं स्थानीय दुकानदारों ने आरोप लगाए है कि विद्युत विभाग के बड़ी लापरवाही के चलते खुली तारे नगर परिषद द्वारा आवंटित की गई दुकानों के ऊपर टकराते जा रही हैं, जिससे आए दिन ऐसी कोई न कोई घटना होती रही है, लेकिन विधुत विभाग या नगर परिषद के द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है, जिससे कभी भी बड़ी अनहोनी होने की आशंका बना ही रहता है लेकिन जिले में बैठे जिम्मेदारों का इस ओर कोई ध्यान नही जा रहा है, जिसकी लाहपरवाही की सजा आम जनता को भुगतना पड़ सकता है।