डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| विकासखण्ड बजाग अंतर्गत ग्राम पंचायत दुल्लोपुर के छींदी टोला के ग्रामीणों ने ट्राॅसफार्मर लगाने की मांग को लेकर को कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। दुल्लोपुर के ग्रामीण कलेक्टर से मिलने के लिए देर शाम तक रूके हुए थे। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत दुल्लोपुर के छींदी टोला में लगभग 60 से अधिक घर है, जहां पर विगत 3 वर्षों से ट्राॅसफार्मर खराब हो जाने के कारण विद्युत व्यवस्था ठप्प है। उन्होंने बताया कि ट्राॅसफार्मर खराब होने के कारण लोगों को अंधेरा में रहना पड़ रहा और बच्चों का परीक्षा का समय काफी नजदीक आ गया है। ऐसे स्थिति में बच्चों को पढ़ाई—लिखाई एवं रात के समय में कई तरह के समस्याओं का सामना करना पड रहा है। बताया गया कि इस समस्या को लेकर ग्राम के जिम्मेदार समेत जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया हैए किंतु उनके द्वारा भी किसी प्रकार की ध्यान नही दिया जा रहा है। विद्युत व्यवस्था दुरूस्त कराने को लेकर विगत 3 महीनों से विद्युत कार्यालय का चक्कर लगा रहै है किंतु कोई भी जिम्मेदार उक्त समस्या की समाधान कराने में ध्यान नही दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने ट्राॅसफार्मर लगाने की मांग किया गया है।