डिंडौरी :-नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से मतदाता सूची में आधार डाटा को लिंक करें

डिंडौरी :-नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से मतदाता सूची में आधार डाटा को लिंक करें

  डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रत्नाकर झा ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देसानुसार नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से मतदाता सूची में आधार डाटा लिंक कराने के निर्देश दिए हैं। जिले में एक अगस्त से मतदाता सूची में आधार डाटा लिंक करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। कलेक्टर श्री रत्नाकर झा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल में आधार डाटा लिंक करने के संबंध में निर्देषश् दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा, एसडीएम डिंडौरी बलवीर रमण, एसडीएम शहपुरा श्रीमती काजल जावला, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूलता सिंह, जिला समन्वयक सर्व षिक्षा अभियान राघवेन्द्र मिश्रा, जिला योजना अधिकारी ओ.पी. सिरसे सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। अपर कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि आधार कार्ड को मतदाता सूची से लिंक करने की कार्रवाई प्रारंभ है। मतदाताओं को निर्वाचन आयोग के नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल में जाकर आधार कार्ड को मतदाता सूची से लिंक करना होगा। उन्होंने आयोजित बैठक में उक्त प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles