डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के निर्देशन मे कण्ट्रोल रूम डिंडौरी में आयोजित हुई बैठक में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम,अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बलवीर रमन, एसडीओ(पी) डिंडौरी सुश्री आकांक्षा उपाध्याय, सीएमओ (नगरपरिषद), नगर निरीक्षक भूपेंद्र पंद्रो,यातायात थाना प्रभारी राहुल तिवारी उपस्थित रहे। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ने स्पष्ट शब्दों में बस ऑपरेटर्स, बस एजेंटों को को अपने वाहन को मोटर व्हीकल एक्ट प्रावधानो के अनुसार संचालित करने के निर्देश दिए। साथ ही सख्त हिदायत देते हुए कहा कि बस एजेंट पुलिस वेरिफिकेशन कराएं एवं बस चालाक वर्दी धारण करें।अगर वे नियमों का पालन नहीं करते है तो पुलिस वैधनिक कार्रवाई करते हुए चालक के लायसेंस निरस्त करने की कार्रवाई करेगी। वहीं आरटीओ से वाहन की परमिट भी समाप्ति की कार्रवाई हो सकेगी।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगनाथ सिंह ने इसके लिए यातायात प्रभारी उप निरीक्षक राहुल तिवारी को भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। मीटिंग में अतरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम और एसडीएम.बलवीर रमन द्वारा सभी वाहन संचालकों को समझाईस दिया गया है कि ओवर लोडेड वाहन न चलाए, वाहन के सुरक्षा मानक पूर्ण हो, वाहन के दस्तावेज पूर्ण हो, चालक का मानसिक स्थिति ठीक हो, वाहन चालक वाहन चलाते समय शराब का सेवन न करें, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करे। अगर किसी वाहन मालिक या चालकों द्वारा समझाईस के उपरांत इन बातों का ध्यान नहीं रखा जाता है, तो उसके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। जिस पर प्रतिनिधियों ने आश्वस्त किया गया है कि नियमों का पालन करेंगे। नगर परिषद की ओर से उपस्थित सी एम ओ सतेन्द्र सलवार को पुरानी डिंडौरी ऑटो स्टेण्ड का स्थान चिन्हित करने को कहा गया।