◆ भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू विभाग और प्रशासन को नींद से जगाने का कर रहे प्रयास:-
(रामसहाय मर्दन)डिंडौरी/शहपुरा| विकास खंड के बिलगड़ा बांध में ग्रिल ना होने के चलते आए दिन हादसों का दौर जारी है बांध के किनारे घास खा रहा बछड़ा अचानक बांध में गिर गया और उसकी मौत हो गई जवाबदार विभाग बेखबर बना हुआ है जिसका खामियाजा जानवर उठा रहे हैं आए दिन बांध में जानवर गिर जाते हैं लेकिन विभाग ध्यान नहीं दे रहा ।शहपुरा क्षेत्र ही नहीं बल्कि जिले का सबसे बड़ा बिलगड़ा बांध के चारों ओर ग्रिल न होने के कारण आए दिन मवेशी गिर जाते हैं जिससे उनकी मौत हो जाती है जवाबदार विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है जिसके चलते लगातार जानवरों की मौत हो रही हैं भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू लगातार कुंभकरण निद्रा में लीन जल संसाधन विभाग को जगाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन विभाग नींद से नहीं जाग रहा जिसका परिणाम है कि जानवर बांध में गिर रहे हैं और असमय काल के गाल में समा रहे हैं ।